13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड में निकल गई राशिद खान की हेकड़ी, फिंच ने T20 में खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़े दो शतक जड़ने वाले एरोन फिंच ने T20 क्रिकेट में एक और तूफानी शतक अपने नाम कर लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 17, 2018

AARON FINCH

इंग्लैंड में निकल गई राशिद खान की हेकड़ी, फिंच ने T20 में खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी

नई दिल्ली। एरोन फिंच ने अभी हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 अंतर्राष्ट्रीय में रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी। तब उन्होंने 76 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली थी। फिंच इस समय T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नंबर एक बल्लेबाज हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जमकर रन बनाने के बाद अब फिंच सरे की तरफ से T20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं, उन्होंने 13 जुलाई को ससेक्स के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा। एरोन फिंच ने इस शतक के साथ रिकॉर्ड बुक में कई रिकॉर्ड दर्ज कराए।

फिंच ने खेली रिकॉर्ड शतकीय पारी
फिंच ने 79 गेंदों में नाबाद 131 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 7 छक्के और 10 चौके जड़े। उनके द्वारा खेली गईं 79 गेंदों की पारी गेंदों के लिहाज से T20 में खेली गयी सबसे बड़ी पारी है। इसके अलावा उनकी 131 रनों की नाबाद पारी सरे के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। उनकी इस पारी की बदौलत सरे ने ससेक्स के खिलाफ यह मैच 52 रनों से जीत लिया।


फिंच ने जोफ्रा-राशिद को धुना
फिंच ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ चार चौकों के साथ 24 रन बनाए और राशिद खान की गेंदबाजी पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। राशिद ने मैच में 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 40 रन खर्चे और जोफ्रा आर्चर ने बिना विकेट लिए 4 ओवरों में 39 रन खर्चे।


फिंच ने अभी बनाया था T20I का हाईएस्ट स्कोर
फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 76 गेंदों में 10 छक्कों और 16 चौकों की मदद से जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन बनाए थे। यह T20 क्रिकेट में क्रिस गेल के 175 के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। T20 अंतर्राष्ट्रीय की बात की जाए तो यह व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड फिंच के ही नाम था जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली थी। एरोन फिंच की यह दूसरी T20 सेंचुरी थी।