हेल्स ने इस मैच में 33 गेंद पर 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 सिक्स लगाए। इस तरह मात्र 17 गेंदों में हेल्स ने 78 रन ठोक। यह पहली बार नहीं है जब हेल्स ने ऐसा कुछ किया है। वे अबतक टी20 क्रिकेट में 5 शतक लगा चुके हैं। इस मैच में डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वायने मेडसन और ल्यूस डु प्लॉय की बेहतरीन पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 178 रन बनाए।
ल्यूस डु प्लॉय ने 34 गेंद पर 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं वायने मेडसन ने 30 गेंद पर 40 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान शान मसूद ने 33 रन और लुइस रीस ने 27 रनों की पारी खेली। नॉटिंघमशायर की तरफ से जैक बेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं जेम्स पैटिंसन को 2 सफलताएं मिलीं।
जवाब में एलेक्स हेल्स और जाेए क्लार्क ने नॉटिंघमशायर को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 51 गेंद पर 119 रनों की साझेदारी की। इस दौरान क्लार्क ने 20 गेंद पर 25 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट 22 रन, विकेट कीपर टॉम मोरेस 22 और समित पटेल 19 रन बनाए। नॉटिंघमशायर ने सिर्फ 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। डर्बीशायर के लिए जॉर्ज स्क्रिमशॉ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं वायने मेडसन को एक विकेट मिला। सैम कॉनर्स बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने 2.1 ओवर में 41 रन लुटाए।
बता दें एलेक्स हेल्स अक्सर विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने 1.50 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। लेकिन हेल्स ने सीजन शुरू होने से 15 दिन पहले लीग से अपना नाम वापस ले लिया था। हेल्स ने बायो-बबल से हुई थकान का हवाला देते हुए ऐसा किया था। बाद में KKR ने उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को टीम में शामिल किया था।