
युवा खिलाड़ी ने किया कमाल
फ्रांस के युवा बल्लेबाज गुस्ताव मैकॉन बहुत ही अलग फॉर्म में चल रहे हैं। 18 साल की उम्र में उन्होंने शुरूआती तीन पारियों में धमाल मचा दिया है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जिसके बारे में शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं सोच सकते हैं। इस समय यूरोप टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2024 मैच चल रहे हैं। यहां एक बार फिर से उन्होंने सेंचुरी लगा दी है। पहले उन्होंने स्विट्जरलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और इसके बाद नॉर्वे के खिलाफ 53 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ सिक्स जड़ दिए। इस पारी की बदौलत उन्होंने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।
गुस्ताव मैकॉन ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास रिकॉर्ड अब गुस्ताव मैकॉन ने बना दिए है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि टी-20 इंटरनेशनल में कभी किसी बल्लेबाज ने लगातार दो शतक लगाए हों। गुस्ताव मैकॉन ने ऐसा कर दिखाया है। वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है। पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब गुस्ताव मैकॉन के नाम हो गया है।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का किया ऐलान
गुस्ताव मैकॉन अपनी तीन पारियों में 286 रन बना चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज भी ये बड़ा कारनामा नहीं कर पाए हैं। गुस्ताव ने अजहर अंदानी का रिकॉर्ड इस बात तोड़ा। उन्होंने पिछले साल पुर्तगाल के लिए अपनी पहली तीन पारियों में 46, 100 और 81 का स्कोर बनाया था।
मैकनॉन ने हाल ही में 18 साल, 280 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी। स्विट्जरलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने 61 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। टी-20 इंटरनेशनल में वो सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मैककॉन ने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
यह भी पढ़ें- वनडे में नाइनटीज में नाबाद रहने वाले 6 भारतीय ओपनर
Published on:
29 Jul 2022 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
