
क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर खड़ा करने वाली इंग्लैंड टीम को मिली करारी शिकस्त
नई दिल्ली। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच 6 विकेट से हार गई। इंग्लैंड में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही दिन में न्यूजीलैंड की टीम ने T20 का हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया और इसके बाद उसी दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह स्कोर बेहतर करते हुए 250 रन बना दिए थे। शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले खेले। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा पर दूसरा मैच उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रन से जीत लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी मात
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुक्सान पर 160 रन बनाए। टैमी ब्यूमोंट ने 59 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। कप्तान हेदर नाईट ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने आखिरी ओवर में यह स्कोर चेस कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए लिजिली ली ने 37 गेंदों में 68 और सून लूस ने 52 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेल दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 3 गेंद रहते 6 विकेट से जीत लिया।
इंग्लैंड ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दिन के पहले मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसे इंग्लैंड ने कुछ ही घंटों बाद ही तोड़ दिया। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को 34 रनों के अंतर से तोड़ा। मेजबान टीम की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने 52 गेंदों में 116 रनों की धमाकेदार पारी खेली, उन्होंने 18 चौके और चार छक्के लगाए।ब्यू मोंट के अलावा डेनियले वायट ने 56 रनों की पारी खेली। वायट ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए।
Published on:
24 Jun 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
