
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाद जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए है। उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। उनकी जगह अब टीम में किसे शामिल किया जाएगा ये देखने वाली बात होगी। दीपक चाहर या फिर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है। दीपक चाहर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें मौका मिलना लगभग तय लग रहा है। बुमराह एशिया कप में नहीं खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी-20 उन्होंने खेले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी नहीं खेले थे।अब रोहित शर्मा और मैनेजमेंट को इस पर सोचने की जरूरत होगी। खैर बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया को कुछ बड़े नुकसान भी होंगे।
1) गेंदबाजी में तगड़ा नुकसान
भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की सबसे बड़ी आस बुमराह ही थे। भारतीय टीम की गेंदबाजी पिछले कुछ समय से सही नहीं रही है। टीम में सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजूद है लेकिन वो भी लय खो बैठे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैचों बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। अपने पुराने अवतार में वो नजर आए थे। ऐसा लगा था कि वो अब पूरी तरह फिट हो गए है। जब भी रन रोकने की जरूरत होती है तो कप्तान द्वारा बुमराह को बॉल दी जाती है। बुमराह विकेट भी लेते हैं और रन भी रोकते हैं। अब रोहित शर्मा क्या करेंगे और किसके ऊपर भरोसा करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल होगा।
2) डेथ ओवर्स की परेशानी
एशिया कप में भारत को अंतिम तीन ओवरों में ही हार मिली। गेंदबाज अच्छी गेंद नहीं डाल पाए और ना ही रन रोक पाए। बुमराह डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं। एशिया कप में जब टीम हारी थी तब बुमराह की याद सभी को आई थी। अब टी-20 वर्ल्ड कप में ये काम कौन करेगा। बुमराह के नाम होने से डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत होगी। इसका कोई तोड़ रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को निकालना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर बहुत मुसीबतें खड़ी हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद 2 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत
3) फील्डिंग और सलाह
तेज गेंदबाज होने के बावजूद बुमराह मैदान में हमेशा एक्टिव रहते हैं। उनकी फील्डिंग बहुत ही जबरदस्त रहती है। फाइन लेग और थर्ड मैन में उन्होंने जबरदस्त कैच हमेशा पकड़े हैं। गेंदबाजी में तो उन्होंने हमेशा रन बचाए लेकिन वो फील्डिंग में भी अपना योगदान देते थे। आपने देखा होगा जब भी कोई युवा गेंदबाज दबाव में होता है तब बुमराह अपनी सलाह उसे देते हैं। बुमराह की वजह से उस गेंदबाज को हमेशा फायदा होता है। अब टीम में ये काम कौन करेगा। भुवनेश्वर इस समय खुद लय ढूंढ रहे हैं तो ये बहुत बड़ी मुसीबत टीम इंडिया के लिए होगी।
यह भी पढ़ें- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज
Published on:
29 Sept 2022 04:14 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
