30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2022: 5 अनलकी खिलाड़ी जिनको T20 World Cup के लिए इंडियन टीम में जगह नहीं मिली

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। कुछ बदकिस्मत खिलाड़ी रहे हैं जिन्हेंं अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली। सोशल मीडिया पर फैंस भी इस वजह से नाराज चल रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम मोहम्मद शमी का है।

3 min read
Google source verification
T20 World Cup

T20 World Cup

T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। वर्ल्ड कप की टीम में हर कोई खिलाड़ी शामिल होना चाहता है। सभी खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेलना सपना होता है। हालांकि कुछ ही खिलाड़ियों का ये सपना पूरा हो पाता है। कुछ खिलाड़ी अनलकी रहते हैं जिन्हें मेहनत के बाद भी टीम में जगह नहीं मिलती है। भारतीय टीम में अक्सर ऐसे खिलाड़ियों को लेकर बात होती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। फैंस भी सोशल मीडिया पर सेलेक्टर्स के ऊपर अपना गुस्सा निकालते हैं। आइए आपको ऐसे ही पांच अनलकी क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जिनको टीम में जगह नहीं दी गई है।

1) मोहम्मद शमी

शमी को स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। एशिया कप में भारत की हार की वजह गेंदबाजी रही थी। तभी से शमी के टी-20 टीम में चयन की बातें खड़ी हो गई थी। ऐसा लगा था कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शमी भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है। अच्छे गेंदबाज होने के बाद भी उन्हें जगह नहीं मिली है।

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। शमी अपनी स्विंग से वहां पर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे। शायद सेलेक्टर्स को उनके ऊपर अब भरोसा नहीं रहा है। शमी भारत के लिए अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट और वनडे में उनकी इकॉनमी 6 से कम रही है। हालांकि टी-20 में उनकी इकॉनमी 9.55 है।



2) शार्दुल ठाकुर

ठाकुर ने भारतीय टीम को अकेले दम पर कुछ बड़े मैच जीताए है। उनकी सीट भी वर्ल्ड कप टीम में पक्की लग रही थी लेकिन अंतिम समय में उनका नाम हटा दिया गया। रवींद्र जडेजा जब इंजरी की वजह से बाहर हुए तब लगा था कि अब शार्दुल का नंबर आ सकता है। शार्दुल पिछले कुछ समय से गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखा रहे थे। सेलेक्टर्स को लगता है कि शार्दुल अभी भी टी-20 टीम में फिट नहीं बैठते हैं।

शार्दुल को सेलेक्टर्स ने पूरी तरह इग्नोर किया है। भारतीय टीम के लिए शार्दुल ने अभी तक 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 22 वनडे मैचों में 32 विकेट और 25 टी-20 मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा तीनों फॉर्मेट को मिला दिया जाए तो 400 से ज्यादा रन वो बना चुके हैं।



3) संजू सैमसन


वर्ल्ड क्रिकेट में सैमसन से अनलकी खिलाड़ी शायद दूसरा कोई नहीं होगा। हर बड़े टूर्नामेंट में सेलेक्टर्स ने उन्हें नजर अंदाज किया है। सैमसन की वजह से हमेशा BCCI को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है। ऋषभ पंत ने कुछ खास कमाल टी-20 में नहीं किया। एशिया कप में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। ऐसे में लगा था कि सैमसन की एंट्री वर्ल्ड कप के लिए होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

सैमसन के टैलेंट को हमेशा अनदेखा किया गया। साल 2015 से वो टीम में अंदर-बाहर हो रहे हैं। हालांकि जब भी सैमसन को मौका मिला उन्होंने सभी को प्रभावित किया। टीम इंडिया के लिए अभी तक 16 टी-20 मैचों में वो 296 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रहा है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान



4) रवि बिश्नोई

बिश्नोई को लेकर तो फैंस एक ही चीज कह रहे हैं कि तुम्हारी क्या गलती रही। बिश्नोई ने अभी तक हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। यहां तक की एशिया कप में एक मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला और उसमें भी उन्होंने विकेट मिले। आर अश्विन ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेलते हैं लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें ले आते हैं। ऐसे में बिश्नोई जैसे स्पिनर का करियर खत्म हो सकता है। बिश्नोई के सलेक्शन ना होने से फैंस भी मायूस नजर आए।

बिश्नोई ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 10 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए है। उनकी इकॉनमी 7.09 की रही है। इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टी-20 डेब्यू किया था और मैन ऑफ द मैच बने थे।



5) दीपक चाहर


दीपक चाहर को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। उनके आंकड़े देखकर तो लगता है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें धोखा दिया है। उन्हे स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया में अपनी धारधार गेंदबाजी से शुरूआती छह ओवर्स में दीपक चाहर कहर ढा सकते थे। विदेशी पिचों पर चाहर का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। एशिया कप में भी उन्हें नहीं चुना गया था और अब टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है।

चाहर अब बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को अकेले दम पर उन्होंने मैच जिताए थे। टीम इंडिया के लिए अभी तक वो 21 टी-20 मैच खेल चुके हैं। 26 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

यह भी पढ़ें- 2007 T20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 2 भारतीय खिलाड़ी जो 2022 में भी आएंगे नजर

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग