
पूर्व पीएम इमरान खान ने कराई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती।
T20 World Cup 2022 Imran Khan : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब पाकिस्तान 13 नवंबर को फाइनल में आज खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम भारत या फिर इंग्लैंड से भिड़ेगी। फाइनल पहुंचने पर पाकिस्तान में जश्न का माहौल है, वहीं टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी टीम को बधाई दी, लेकिन उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। इमरान खान जैसी हस्ती के गलती करते ही सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गई। हालांकि उन्होंने कुछ ही देर बाद उस ट्वीट को डिलीट कर दिया और गलती को सुधारते हुए दूसरा ट्वीट किया। इसको लेकर इमरान खान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हुए।
दरअसल, जहां पूरा पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की खुशिया मना रहा था और पाकिस्तानी टीम को बधाईयां दे रहा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व पीएम व पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर कप्तान बाबर आजम को ट्वीट करते हुए बधाई संदेश भेजा, लेकिन इमरान खान बाबर आजम को टैग करने के स्थान पर गलती से नेता बाबर अवान को बधाई दे बैठे।
अब लोग स्क्रीन शॉट कर रहे शेयर
इमरान का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग कमेंट के साथ लाइक और शेयर करते रहे, लेकिन इमरान को यह पता नहीं था कि उनसे बड़ी गलती हो गई है। हजारों लाइक और ट्वीट के बाद इमरान को होश आया कि उनसे बड़ी भूल हुई है और उन्होंने तुरंत ट्वीट डिलीट करते हुए दूसरा ट्वीट किया। लेकिन, तब तक लोग पहले ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले चुके थे। ट्वीट हटने के बाद भी अब लोग उसे पोस्ट करते हुए इमरान को ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़े - पाकिस्तानी मिस्ट्री गर्ल ने लगाई फ्लाइंग किस झड़ी, देखें वायरल Video
1992 को दोहरा सकता है पाकिस्तान
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान को फाइनल में जीत के लिए अग्रिम शुभकमनाएं भी दी हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान एक चैनल से बात करते हुए कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि इंशा अल्लाह हमारी टीम में विश्व कप जीतने की क्षमता है। इमरान का कहना है कि पाकिस्तान 1992 की जीत को दोहरा सकता है। उन्होंने कहा कि 1992 में हमने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की थी और फाइनल इंग्लैंड को हराया था।
यह भी पढ़े - फूले नहीं समा रहे बाबर आजम, भारत-पाक के बीच फाइनल होने पर दिया बड़ा बयान
Published on:
10 Nov 2022 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
