19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम, इन 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और लेजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपने टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया है, आइए आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification
cric.png

जसप्रीत बुमराह ने 2016 में डेब्यू किया था।

गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी करने में जुटी हुई है। भारतीय टीम भी इंग्लैंड में रहकर वनडे सीरीज खेल रही है और इसके बाद एशिया कप और वेस्टइंडीज का दौरा भी होना है। इन दोनों दौरे में भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन T20 वर्ल्ड कप के लिए ढूंढना चाहेगी। साथ ही भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया है, आइए आपको बताते हैं

T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी-अपनी टीमों की घोषणा की थी। वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपनी जो टीम चुनी है उनमें कुल 6 खिलाड़ियों को जगह दी है जबकि पांच खिलाड़ियों को फैंस के भरोसे छोड़ दिया है या यूं कहें इन खिलाड़ियों को कुछ दौरे के बाद टीम में शामिल करेंगे। सचिन तेंदुलकर की टीम में इन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

यह भी पढ़ें : अरुण लाल ने बंगाल क्रिकेट टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा, अब 28 साल छोटी बीवी बुलबुल के साथ जाएंगे हनीमून पर

तेंदुलकर ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया है जो भारतीय टीम के इस समय कप्तान भी हैं। साथ ही पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव उनके चौथे खिलाड़ी होंगे, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।

T-20 World Cup 2022 Schedule: बता दें कि T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच मैच से होगी, सारे मैच ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।