23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024: बारिश की वजह से रद्द हुए सुपर 8 के मुकाबले तो सेमीफाइनल में इस तरह पहुंचेगी टीमें

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 के मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से किसी टीम के तीनों मैच रद्द हो जाएं तो क्या होगा। पढ़ें आसान भाषा में सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता।

2 min read
Google source verification
T20 World Cup 2024 Weather Report

T20 World Cup 2024 Weather Report: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले बुधवार (19 जून 2024) से शुरू होंगे। भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान से सुपर 8 का पहला मुकाबला बारबाडोस (Barbados Weather Report) में खेलेगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ (Antigua Weather Report) में 22 जून को मैदान पर उतरेगी। सुपर 8 में भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेंट लूसिया (Saint Lucia Weather Report) में खेलेगी। हालांकि तीनों वेन्यू पर पूरे सुपर 8 के मैचों के दौरान बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में जानें अगर तीनों मैच रद्द हो जाएं तो क्या होगा।

Super 8 के मैचों के लिए नहीं है रिजर्व डे

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबलों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है लेकिन वेस्टइंडीज के सभी वेन्यू पर बारिश का साया मंडरा रहा है। इस दौरान बारिश की वजह से किसी भी टीम का मैच रद्द होता है तो उसे एक अंक मिलेगा। तीनों मैच रद्द होने की स्थिति में उसके सिर्फ 3 अंक हो पाएंगे। ऐसे में अगर ग्रुप में 2 टीमों के अंक उससे ज्यादा होते हैं तो वह टीम सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी और वह ग्रुप अगर ग्रुप के टॉप 2 टीमों में शामिल रही तो ही अंतिम 4 में जगह मिलेगी।

इन मुकाबलों के लिए रिजर्व डे

हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। भारतीय टीम के सुपर 8 के मुकाबले बारबाडोस, एंटीगुआ और सेंट लूसिया में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबला सेंट लूसिया और किंग्सटन में खेला जाएगा तो फाइनल मुकाबला गयाना में होगा। यह मैच 29 को निर्धारित किया गया है लेकिन बारिश की वजह से 30 जून को भी रिजर्व डे रखा गया है।

ये भी पढ़ें: 12 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हारा है भारत, सुपर 8 में 4 बार हुई है भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी