24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup: 12 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं हारा है भारत, सुपर 8 में 4 बार हुई है भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी

IND vs AUS T20 World Cup Head To Head: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली टक्कर साल 2007 में हुई थी, जहां दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने सामने हुई थीं और धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कंगारुओं को हराकर T20 World Cup Final में जगह बनाई थी।

2 min read
Google source verification
IND vs AUS T20 World Cup Head To Head

IND vs AUS T20 World Cup 2024 Live Streaming: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Team India) का सुपर 8 में आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से होगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया 22 जून को बांग्लादेश या नीदलैंड्स और 20 जून को अफगानिस्तान से सामना करेगी। हालांकि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें 24 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी है। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। डीजिटल प्लेफॉर्म पर इस मैच को मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।

2007 में जीत के साथ हुई शुरुआत

दोनों टीमें 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार आमने सामने हुई थीं। भारतीय टीम ने युवराज सिंह की धमाकेदार पारी की बदौलत उस मुकाबले में कंगारुओं को हराकर फाइनल में जगह बनाई। 2010 में ये दोनों टीमें फिर आमने सामने हुईं और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर बदला दिया। 2012 में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई तो फिर कंगारुओं ने बाजी मारी। हालांकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया भारत को कभी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हरा नहीं सका है।

2012 के बाद ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारा भारत

2014 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 73 रन से हराया तो 2016 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से कंगारुओं को धूल चटाई। उसके बाद 2021 में टीम इंडिया पहले दौर से बाहर हो गई और कंगारुओं ने खिताब जीत लिया। 2022 में ऑस्ट्रेलिया पहले दौर से बाहर हो गई और टीम इंडिया का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद सफर समाप्त हुआ। 2024 के संस्करण में दोनों टीमें काफी मजबूत दिख रही हैं और 24 जून को सेंट लूसिया में भिड़ने के लिए तैयार हैं।

Super 8 में बराबरी की स्थिति

दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 बार आमने सामने हुई हैं और 3 बार टीम इंडिया तो जीत मिली है तो दो बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। सुपर 8 में दोनों टीमें 4 बार टकराई हैं और दोनों को 2-2 बार जीत मिली है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में भारत और ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 1 बार आमने सामने हुई थी, जब 2007 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से शिकस्त दी थी। ओवरऑल टी20 में भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। अब तक खेले 31 मुकाबलों में भारत ने 19 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को 11 बार सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें: जीत के जश्न में डूबी रही टीम इंडिया, उधर ICC ने चली नई चाल, भारत के ग्रुप में इस टीम की कराई एंट्री