
IND vs AUS T20 World Cup 2024: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के मुकाबले में 19 जून से शुरू होंगे। भारतीय टीम ने ग्रुप A में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं और आखिरी मैच में भी उनके जीत की उम्मीद है। टीम इंडिया 15 जून को कनाडा का सामना करेगी। हालांकि इस जीत से पहले आईसीसी ने बड़ा फैसला ले लिया है और अगर यह मैच टीम इंडिया हार भी जाती है तो उसे आईसीसी ने ग्रुप का नंबर वन टीम मानते हुए A1 की जगह ग्रुप 1 में डाल दिया है। हालांकि आईसीसी ने एक और चाल चली है और इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया को भी रख दिया है, जिसे शेड्यूल के हिसाब से ग्रुप 2 में जाना चाहिए।
आपको बता दें कि आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार 20 टीमों को 4 अलग अलग ग्रुप में रखा गया था। ग्रुप A,B,C और D। इन सभी ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर 8 में पहुंचती। मान लीजिए ग्रुप A से दो टीमों ने क्वालीफाई किया तो टॉप पर रहने वाली टीम को A1 कहा जाता और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को A2 नाम दिया जाता। बचे हुए B, C और D ग्रुप की टॉप टीमों के नाम भी इसी प्रकार होते। सुपर 8 में आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक ग्रुप 1 में A1, B2, C1 और D2 को रखा जाता तो ग्रुप 2 में B1, A2, C2 और D1 को शामिल किया जाता।
इस कार्यक्रम के अनुसार मान लीजिए भारतीय टीम आखिरी मैच जीत जाती है तो वह A1 बनकर ग्रुप 1 में आ जाती लेकिन ग्रुप B की टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप 2 में B1 बनकर जाना चाहिए था। हालांकि आईसीसी ने ऐसा नहीं किया और उन्हें ग्रुप B की दूसरे नंबर की टीम मान ली है और भारत के साथ ग्रुप 1 में ही डाल दिया हा। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और भारत की टीमें शामिल हैं। अब बांग्लादेश इस ग्रुप में जगह बना सकती है।
Published on:
14 Jun 2024 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
