28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024 Opening Ceremony: हो गया सब गड़बड़! 1 मैच पूरा हो जाने के बाद क्यों होगी ओपनिंग सेरेमनी, जानें पूरी डिटेल्स

T20 WC 24 के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन एक मैच के पूरा होने के बाद किया जाएगा। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पहला मुकाबला अमेरिका में होगा लेकिन T20 World Cup 2024 Opening Ceremony का आयोजन गुयाना में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
T20 World Cup 2024 Opening Ceremony

T20 World Cup: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब से बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। पहला मुकाबला कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका के बीच टेक्सास में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। जबकि इस मुकाबले के पूरा होने के बाद वेस्टइंडीज के गुयाना में उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। T20 World Cup 2024 Opening Ceremony का आयोजन वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गीनी के मुकाबले से पहले आयोजित होगा।

अमेरिका में नहीं होगा उद्घाटन समारोह

पहली बार आईसीसी इवेंट का कोई मुकाबला अमेरिका में खेला जा रहा है और उद्घाटन मैच की मेजबानी भी अमेरिका को मिली है लेकिन T20 World Cup 2024 का Opening Ceremony वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले होगा। रविवार 2 जून को कई फेमस स्टार की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार 2 जून को 6 बजे से शुरू होगा।

कई बड़ी हस्तियां होगी शामिल

इस उद्घाटन समारोह में कई डीजे और सिंगर्स शामिल होंगे तो डेविड रबर, रवि बी और इरफान अल्वेस शामिल होंगे। इस उद्घाटन समारोह को भारत में शाम 6 बजे से लाइव देखा जा सकता है। भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर इस समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: एक दम फ्री में देखना चाहते हैं T20 World Cup तो 2 जून से पहले कर लें ये काम, नहीं तो Hotstar लेगा चार्ज