10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

T20 World Cup 2024 Super 8 Points Table: साउथ अफ्रीका के साथ इंग्लैंड को मिली सेमीफाइनल की टिकट, जानें भारत की क्या है स्थिति

ICC Men's T20 World Cup 2024 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। देखिए कौन सी टीम किस पोजिशन पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
T20 World Cup 2024 Super 8 Points Table

Team India in Super 8 Points Table: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। सुपर 8 में दो ग्रुप बनाए गए हैं। दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप 1 में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है तो ग्रुप 2 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ साउथ अफ्रीका, यूएएस और वेस्टइंडीज है। इन दोनों ग्रुप से निकलने वाली चारों टीमों के बीच 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 29 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

सेमीफाइनल की 2 बड़ी दावेदार

अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गए हैं। उनका अगला मुकाबला भारत के साथ है और अगर वे हार गए तो अंतिम 4 में खेले बिना बाहर हो जाएंगे। दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराकर अंतिम 4 की जगह पक्की कर ली तो साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर टॉप पोजिशन पर रहते हुए अंतिम 4 का टिकट हासिल कर लिया।

Super 8 Group 1 की अंक तालिका

टीममैचजीतहारड्रॉअंकनेट रनरेट
भारत22004+2.425
ऑस्ट्रेलिया21102+0.223
अफगानिस्तान22102-0.650
बांग्लादेश20200-2.489
इंडिया वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल, वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल ग्रुप ए

Super 8 Group 2 की अंक तालिका

टीममैचजीतहारड्रॉअंकनेट रनरेट
साउथ अफ्रीका (Q)33006+0.780
इंग्लैंड (Q)32104+1.992
वेस्टइंडीज (E)31202+0.686
अमेरिका (E)30300-3.906
वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल 2024, वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल ग्रुप-2

ये भी पढ़ें: ताकते रह गए लखनऊ के फैंस और ग्रीन पार्क को मिल गई मेजबानी, इतने साल बाद कानपुर में होगा इंटरनेशनल मैच