
T20 World Cup 2026 Qualified Team: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब बदलाव के दौर से गुजरेगी और खिताब डिफेंड करने की तैयारियों के लिए उनके पास सिर्फ 19 महीने का समय बचा है। अगला आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च के महीने में 2026 में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों को सीधा क्वालीफाई कर लिया है। इसमें पहले दौर से बाहर होने वाली न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भी शामिल हैं। अमेरिका और अफगानिस्तान जैसी टीमों ने भी सुपर 8 में क्वालीफाई करने के नाते सीधे क्वालीफिकेशन हासिल की है।
टी20 विश्व कप 2024 के 10वें सत्र का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। मेजबान के तौर पर भारत और श्रीलंका को सीधी एंट्री मिल गई है। इसके अलावा सुपर 8 में पहुंचने वाली अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज को भी सीधी एंट्री मिल गई है। इसके अलावा रैंकिंग के आधार पर आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने भी अगले विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इसके अलावा यूरोप क्वालीफिकेशन से 2 टीमें, ईस्ट एशिया से 1 टीम, अमेरिका से एक टीम, एशिया से 2 टीमें और अफ्रीका क्वालीफिकेशन से 2 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट मिलेगा। अब तक सिर्फ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत ही ऐसी तीन टीमें हैं, जिन्होंने 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका ने भी एक एक बार खिताब अपने नाम किया है।
Published on:
01 Jul 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
