scriptT20 World Cup: केवल 7 बल्लेबाज ही लगा पाए हैं शतक, केवल एक भारतीय लिस्ट में शामिल | t20 world cup:only 7 batsmen scored century, only one indian Raina | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup: केवल 7 बल्लेबाज ही लगा पाए हैं शतक, केवल एक भारतीय लिस्ट में शामिल

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक एक भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगा पाया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी अब तक नहीं कर पाए हैं शतक लगाने का कारनामा।
 

Aug 19, 2021 / 04:59 pm

भूप सिंह

suresh_raina.jpg

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होना है। सभी टीमों के खिलाड़ी इस मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दुनिया के 7 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने शतक लगाया है। इसमें भारत का एक मात्र खिलाड़ी ही शामिल है। वो हैं सुरेश रैना। वैसे टी20 वर्ल्ड में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 2 शतक लगाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा 127 रनों का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने 2012 में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में यह पारी खेली थी।

दक्षिण अफ्रीकाज् के विरुद्ध रैना ने लगाया था शतक
टी20 वर्ल्ड कप में सात शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 101 रनों की शानदारी पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
-ब्रेंडन मैक्कलम (123)
-क्रिस गेल (117)
-एलेक्स हेल्स (नॉटआउट 116)
-तमीम इकबाल (नॉटआउट 103)
-सुरेश रैना (101)
-क्रिस गेल (नॉटआउट 100)
-महेला जयवर्धने (100)

यह खबर भी पढ़ें:—इंग्लैंंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन बोले- टेस्ट क्रिकेट के लिए कोहली का जुनून अच्छा, सचिन-द्रविड की राह पर

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज
-महेला जयवर्धने-1016
-क्रिस गेल-920
-तिलकरत्ने दिलशान-897
-विराट कोहली-777
-एबी डिविलियर्स-717
-रोहित शर्मा-673
-कुमार संगकारा-661
-ब्रैंडन मैकुलम-637
-युवराज सिंह-593
-केविन पीटरसन-580

Home / Sports / Cricket News / T20 World Cup: केवल 7 बल्लेबाज ही लगा पाए हैं शतक, केवल एक भारतीय लिस्ट में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो