22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट के साथ अफेयर की खबरों पर पहली बार तमन्ना ने तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा

- तमन्ना ने कहा है कि वो विराट से सिर्फ एक शूट के समय मिली थीं, जिसमें उनकी सिर्फ 4 शब्दों की बात हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Mar 01, 2019

Virat And Tamanna bhatia

Virat And Tamanna bhatia

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बीच अफेयर की खबरें किसी से नहीं छुपी थी। लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया, लेकिन इस बीच विराट कोहली और तमन्ना भाटिया के रिश्तों को लेकर पहली बार बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, एक समय था जब विराट और तमन्ना के रिलेशनशिप की खबरें खूब चर्चाओं में रहती थीं। दोनों में से किसी ने कभी इसको लेकर अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब कई सालों के बाद तमन्ना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

- विराट के साथ संबंधों को लेकर तमन्ना भाटिया ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वो विराट से साल 2012 में एक शूट के दौरान मिली थीं। उस शूट के दौरान हम दोनों के बीच मुश्किल से चार शब्दों की बात हुई थी। तमन्ना ने कहा कि मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि जिन एक्टर्स के साथ मैंने काम किया है, उनमें से विराट सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं।

- तमन्ना ने कहा कि इसी शूट के बाद ही हम दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं, लेकिन दोनों ने कभी इसको स्वीकार नहीं किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने विराट कोहली की तारीफ भी की। खैर तमन्ना के बयान में कितनी सच्चाई है अब ये तो वो ही जानती हैं, लेकिन ये दोनों सेलिब्रिटी अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।

आपको बता दें कि विराट ने अनुष्का शर्मा से साल 2017 में शादी की थी। विराट ने अनुष्का को लंबे समय तक डेट किया था। विराट और अनुष्का ने दुबई में शादी की थी।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग