
आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL - Indian Premier League) को दुनियाभर में टी-20 क्रिकेट (T-20 Cricket) का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हर साल बेसब्री से आईपीएल के शुरू होने का इंतज़ार करते हैं। और वो घड़ी आज आ गई है। टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL 2023) का आज शुभारंभ हो गया है। 5 साल बाद यह ऐसा मौका है जब आईपीएल की शुरुआत एक ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई है। इससे पहले आखिरी बार 2018 में आईपीएल की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई थी।
2019 में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईपीएल में ओपनिंग सेरेमनी नहीं की गई थी। इसके बाद 2020 से 2022 तक कोरोना महामारी के चलते आईपीएल का शुभारंभ बिना ओपनिंग सेरेमनी के ही हुआ। पर इस साल का आईपीएल आज एक ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हो गया है, जिसका आयोजन अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुआ।
बॉलीवुड सेलेब्स ने लगाएं चार चाँद
टाटा आईपीएल 2023 की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स ने चार चाँद लगा दिए। ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट मंदिर बेदी ने किया। इसके बाद सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने बेहतरीन सिंगिंग परफॉर्मेंस से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग उनकी सिंगिंग को सुनकर झूम उठें। इसके बाद साउथ इंडियन और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंसेज से समां बांध दिया। इनमें तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) शामिल रहे।
Published on:
31 Mar 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
