
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से करारी मात देकर सीरीज 3-2 अपने नाम कर ली। विराट कोहली (virat kohli) ने वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में कई बदलाव किए, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली। टी20 विश्वकप (T20 World Cup) जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया को इससे 5 बड़े फायदे हो सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतना सीखा
टीम इंडिया को पिछले कई सालों से टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए हार का मुंह देखना पड़ रहा था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीतना सीखा। यह आगामी वर्ल्डकप के हिसाब से टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है।
सूर्यकुमार और ईशान के रूप में मिले दो धांसू बल्लेबाज
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में एंट्री हुई। कप्तान कोहली ने इन्हें तीन मैचों खेलने का मौका दिया और उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत भी मिली। ऐसे में वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को सूर्यकुमार और ईशान किशन के रूप में दो धांसू बल्लेबाज मिल गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी दिनों से चोट की वजह बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार की एंट्री और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया। जो कि आगामी टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। भुवनेश्वर को अंतिम मैच में 2 विकेट लेने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।
ओपनिंग में कोहली का नया अवतार
टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नया अवतार देखने को मिला है। केएल राहुल के लगातार सल्लामी बल्लेबाज के रूप में फेल होने के बाद कोहली 5वें टी20 मैच में ओपिंनग करने उतरें। उन्होंने रोहित शमा के साथ शानदार शॉट्स लगाए और पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। मैच जीतने के बाद कोहली ने कहा कि अब टी20 में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ही बैटिंग करेंगे। इस तरह से टी20 में कोहली ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर नए अवतार में नजर आए।
स्पिन गेंदबाजों की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ
टीम इंडिया के पास फिलहाल ना केवल धांसू बल्लेबाजों की फौज है बल्कि स्पिन गेंदबाजों का एक बड़ा बेड़ा है। टीम इंडिया के खेमे में कई ऐसे स्पिन गेंदबाज है जो पॉवरप्ले में भी दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सक्षम हैं। इस कड़ी में कोहली के पास युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षय पटेल, कुलदीप यादव और राहुल चाहर जैसे स्पिन गेंदबाजों का एक पूल है जो विश्वकप में धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुका है। जबकि रविन्द्र जडेजा अभी अनफिट चल रहे हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के पास स्पिन गेंदबाजी की तरकश में एक से बढ़ कर एक तीर मौजूद हैं।
Updated on:
21 Mar 2021 09:28 pm
Published on:
21 Mar 2021 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
