scriptवर्ल्ड कप से पहले भारत को ICC रैंकिंग में बड़ा नुकसान, खिसककर पांचवे पायदान पर पहुंची टीम | Team India at number five in ICC t20 Ranking | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप से पहले भारत को ICC रैंकिंग में बड़ा नुकसान, खिसककर पांचवे पायदान पर पहुंची टीम

ICC टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान पहले पायदान पर है
2007 में भारत ने जीता था टी20 विश्व कप
उसके बाद से टीम के टी20 प्रदर्शन में आई है गिरावट

May 03, 2019 / 04:43 pm

Kapil Tiwari

Indian Team

Indian Team

नई दिल्ली। 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया अब टी20 फॉर्मेट में लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों को अगर देखा जाए तो भारत की टीम टी20 की बेस्ट बन ही नहीं पा रही है और इसका नुकसान अब भारत को रैंकिंग में उठाना पड़ रहा है।

पाकिस्तान है रैंकिंग में टॉप पर

ICC की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नीचे खिसककर पांचवे पायदान पर पहुंच गई है। भारत 260 पॉइंट के साथ पांचवे पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान टॉप पर बना हुआ है। पाकिस्तान के 286 पॉइंट हैं। आपको बता दें कि आईसीसी ने अपनी ताजा रैंकिंग शुक्रवार को जारी की है।

बाकि टीमों का क्या है हाल?

ICC टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसके 262 पॉइंट हैं। वहीं इंग्लैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर है। हालांकि दोनों टीमों के पॉइंट बराबर (261) हैं। भारत के बाद छठे पायदान पर न्यूजीलैंड, सातवें पर अफगानिस्तान, आठवें पर श्रीलंका, नौवें पर वेस्टइंडीज और 10वें पायदान पर बांग्लादेश है।

भारत को क्यों हुआ है नुकसान

2007 टी20 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम का टी20 में प्रदर्शन लगातार गिर ही रहा है। टी20 फॉर्मेट के बेस्ट टीम ना होना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। 2007 के बाद से भारत एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, जबकि वेस्टइंडीज दो बार विश्व कप जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका 1-1 बार विश्व कप जीत चुके हैं।

Home / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप से पहले भारत को ICC रैंकिंग में बड़ा नुकसान, खिसककर पांचवे पायदान पर पहुंची टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो