
डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टीम इंडिया एक महीने तक कोई मैच नहीं खेलेगी। अगले महीने की शुरुआत में टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जहां टीम इंडिया के लिए 5 टी20 मैच, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच हैं। वनडे और टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए एक ही समय पर वापसी करेंगे। जिसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं। लेकिन चेतेश्वर पुजारा बीच में ही वेस्ट दौरा छोड़ कर इंग्लैंड चले जाएंगे।
टेस्ट सीरीज के बाद चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे
भारत -वेस्टइंडीज का दौरा अगले साल 12 जुलाई से शुरू होगा। दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसमें टीम इंडिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी भिड़ेंगे। कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के दौरान टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। टीम इंडिया के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए जाएंगे उसके बाद वो इंग्लैंड चले जाएंगे।
इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में चेतेश्वर पुजारा ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। ससेक्स के कप्तान चेतेश्वर पुजारा हैं। चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। हालांकि, उन्हें WTC फाइनल में लाभ नहीं हुआ। बता दें कि इंग्लैंड 2019 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल दोनों मैचों की मेजबानी करेगा।
इस साल टीम इंडिया को 19 टेस्ट मैचों में मुकाबला करना है
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शेड्यूल साल 2023-25 के लिए जारी कर दिया गया है। अगले महीने टीम इंडिया का कारवां वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से शुरू होगा, जिसके बाद टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड प्रत्येक घर में दो टेस्ट की मेजबानी करेंगे। अंतिम लेकिन कम नहीं, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे।
यह भी पढ़ें- Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह का शानदार सफर, मां को करना पड़ा था इस बात के लिए राज़ी
Published on:
19 Jun 2023 02:59 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
