
India probable playing 11 vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया का आगाज बेहद खराब रहा है। भारत को पहले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पारी और 32 रन से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने वाली साउथ अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं। वहीं, भारतीय टीम केपटाउन में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। 3 जनवरी से खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हो सकते हैं। एक बदलाव तो पहले से तय है।
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले टेस्ट से ठीक पहले पीठ में दिक्कत के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे। अब वह पूरी तरह फिट हैं। इसलिए केपटाउन टेस्ट में उनका खेलना बिलकुल तय माना जा रहा है। उनकी वापसी पर रविचंद्रन अश्विन का बाहर बैठना भी तय है। क्योंकि सेंचुरियन टेस्ट में जडेजा की जगह ही आर अश्विन को मौका दिया गया था और वह उसे भुनाने में भी नाकाम रहे थे।
मुकेश या आवेश में से एक को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सेंचुरियन में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। प्रसिद्ध ने पहले टेस्ट में 20 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 93 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया था। ऐसे में उनकी जगह आवेश खान या फिर मुकेश कुमार में से किसी एक को केपटाउन टेस्ट में मौका मिल सकता है। आवेश खान को हाल ही शमी की जगह भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें : ससुर-दामाद में खटपट! शाहिद अफरीदी बोले- शाहीन को कप्तान बनाकर की गलती
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/आवेश खान और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को इस दिग्गज ने दी चेतावनी, बोले- अगले टेस्ट में नहीं चले तो...
Published on:
01 Jan 2024 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
