
वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो का चौथा टी20 खेलने मियामी पहुंची टीम इंडिया।
IND vs WI 4th T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया दो पहले यानी आज मियामी पहुंच गई है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें सभी खिलाड़ी दिलचस्प अंदाज में एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं। टीम इंडिया के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी फ्लाइट में नजर आ रहे हैं और इसके बाद वे एयरपोर्ट पर उतरते हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल दिलचस्प अंदाज में नजर आए। गिल कुछ खाते नजर आए तो आवेश खान, कुलदीप यादव, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह भी दिखे।
भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला
बता दें कि भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारत के लिए शनिवार को खेला जाने वाला मुकाबला भी करो या मरो वाला होगा। अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाती है तो सीरीज में दो-दो से बराबरी कर लेगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वेस्टइंडीज अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 में ये तूफानी बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर
तिलक वर्मा टॉप पर
गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा इस टी20 सीरीज में फुल फॉर्म में हैं और उन्होंने ही सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 139 रन बनाए हैं तो निकोलस पूरन 3 मैचों में 128 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव तीन मैचों में 105 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें : World Cup के टिकटों का रजिस्ट्रेशन 15 से, जानें कब खरीदें भारत-पाक मैच के टिकट
Published on:
10 Aug 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
