30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की टी20 में लगातार सातवीं जीत, मैच में कोहली ने कर दिया ऐसा कमाल कि देखते रह गए धोनी!

भारत ने शनिवार को वर्षा से बाधित पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस नियम से 9 विकेट से हरा दिया...

3 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Oct 08, 2017

Team india register seventh consecutive win

रांची: भारत ने शनिवार को वर्षा से बाधित पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस नियम से 9 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवरों में 8 विकेट पर 118 रन बनाए जिसके बाद वर्षा के कारण काफी देर खेल नहीं हुआ। इसके बाद भारत को 6 ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे उसने 5.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल किया। कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए. भारत की तरफ से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो, जबकि भुवी, हार्दिक और युजवेंद्र ने एक-एक विकेट लिए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, यह उसकी ऑस्ट्रेलिया पर टी20 फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने उसे 2012 टी20 विश्व कप में हराया था जिसके बाद से भारत ने इस विपक्षी टीम से यह लगातार सातवां टी-20 मैच जीता।

वहीँ सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विराट की प्रतिभा से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इस मैच में सबसे अच्छा नजारा रहा वो था विराट कोहली का डेन क्रिश्चियन का विकट लेना। लॉन्ग ऑन पर खड़े विराट कोहली ने गोली की रफ्तार से यानी बुलेट थ्रो किया और बोल सीधी स्टंप पर लगी। धोनी ने तुरंत अपील की और अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर की ओर भेज दिया। थर्ड अंपायर ने ज्यादा देरी न करते हुए फैसला दे दिया कि आउट है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया। बारिश रुकने के बाद भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक जीत के लिए 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 5.3 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 15 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उसके 6 खिलाड़ी क्लीन बोल्ड आउट हुए जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे कंगारू बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए और एक के बाद एक लगातार क्लीन बोल्ड होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करते गए।

ऑस्ट्रेलिया से पहले स्कॉटलैंड, हांगकांग, न्यूजीलैंड और पीएनजी के नाम किसी एक टी20 पारी में 6-6 विकेट बोल्ड के रूप में गंवाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. फिंच को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 6 विकेट 37 रनों के अंदर ही गंवा दिए थे. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 तो वहीं चहल, भुवी और पंड्या ने 1-1 विकेट लिए।

आस्ट्रेलियाई टीम के लिए एरॉन फिंच ने सर्वाधिक 42 रन बनाए बाकी और कोई बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका।बेहतरी फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर ने डेविड वार्नर (8) को 11 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर मेहमानों को अच्छी शुरुआत से वंचित कर दिया।

फिंच को कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और बेहतरीन गेंद पर उन्हें बोल्ड कर आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। फिंच 76 के कुल स्कोर पर आउट हुए। ट्रेविस हेड सिर्फ नौ रन बनाने के बाद पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए। खतरनाक मोएजिज हेनरिक्स (8) भी कुलदीप को संभाल नहीं पाए और बोल्ड हो गए। टिम पेन से आस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि अंत में वह निर्णायक पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बुमराह ने उन्हें 17 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। बुमराह ने नाइल (1) को भी अपना शिकार बनाया। डेनियल क्रिस्टियन (9) रन आउट हुए। उनके जाने के बाद तीन गेंद ही फेंकी गई थी कि बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। आस्ट्रेलिया इसके बाद अपने बाकी के बचे ओवर नहीं खेल सकी और भारत को संशोधित लक्ष्य दिया गया।