
IND vs WI: वेस्टइंडीज की पारी 181 रन पर सिमटी, भारत ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन 181 रन पर ऑल आउट कर दिया है। भारत ने 468 रनों की लीड के साथ वेस्टइंडीज को फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ(134), कप्तान विराट कोहली(139) और रविंद्र जडेजा(100) के शतकों की बदौलत 9 विकेट के नुक्सान पर 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज रविचंद्रन अश्विन के 4 विकेट के सामने केवल 181 रन ही बना सकी। विशाल स्कोर बना वपक्षी टीम को सस्ते में आउट कर भारतीय टीम ने बनाए ये 3 बड़े रिकॉर्ड-
1. 2016 के बाद किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा बार फॉलो ऑन देने का रिकॉर्ड-
5 बार भारत
3 बार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका
1 बार पाकिस्तान
0 बार अन्य टीम
2. यह सातवीं बार है जब भारतीय टीम ने पहली पारी में 400 रनों की लीड ली है। पिछले 6 मौकों पर भारतीय टीम ने इसमें पारी के अंतर से जीत दर्ज की है।
3. पहली पारी में भारत की सबसे बड़ी बढ़त-
492 बनाम बांग्लादेश, ढाका, 2007
478 बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2011
468 बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018*
439 बनाम श्रीलंका, कोलोंबो, 2017
413 बनाम श्रीलंका, कानपूर, 2009
4. पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ी बढ़त-
563 बनाम इंग्लैंड, किंग्स्टन, 1930
478 बनाम भारत, कोलकाता, 2011
468 बनाम भारत, राजकोट, 2018*
424 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2007
417 बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2008
401 बनाम ऑस्ट्रेलिया, किंग्स्टन, 1955
Published on:
06 Oct 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
