
नई दिल्ली। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के बाद भारत एक बार फिर टेस्ट मैच खेलने को तैयार है। अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम का ऐलान होने ही वाला है ऐसे में कुछ बड़े नामों पर चर्चा चल रही जिन्हे इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। चयनकर्ता इस सीरीज में एशिया कप में खेल रहे कुछ खिलाड़ी जोकि इंग्लैंड दौरे पर भी थे उनको आराम दे सकते हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। चयनसमिति में मौजूद सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 32 साल के शिखर धवन को इस सीरीज से बाहर बिठाया जा सकता है। धवन भले ही एशिया कप में जमकर रन बना रहे हों, लेकिन उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से प्रदर्शन खराब रहा था।
इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह-
सूत्रों की माने तो शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिलेगी। मयंक डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और चयनकर्ता उनको अब और अधिक नजरअंदाज नहीं कर सकते। मयंक अगर टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे तो वह पहली दफा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे। मयंक को अभी प्लेइंग एलेवेन में जगह शायद न मिले। उनसे पहले पृथ्वी शॉ को केएल राहुल के जोड़ीदार के रूप में जगह मिल सकती है।
इस लिए हो रही है टीम ऐलान में देरी-
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान बुधवार को ही किया जाना था, लेकिन टीम ऐलान की तारीख को कुछ और दिन बढ़ा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन रविवार को फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। इशांत इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल टेस्ट के दौरान बाएं टखने में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे वहीं अश्विन तीसरे टेस्ट में हिप इंजरी से गुजर रहे थे। इसी के साथ ही चयनकर्ताओं के पास अब एक और मौका होगा कि वह शनिवार से शुरू हो रहे बोर्ड एलेवेन के मैच पर भी नजर रख कर टीम का चुनाव कर सकें। इस बोर्ड एलेवेन टीम में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के साथ इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी भी हैं।
अक्टूबर में भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने दो टेस्ट पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज चार अक्टूबर से शुरू हो कर 11 नवंबर तक चलेगा। सीरीज की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से होगी। इन दोनों देशों के बीच चार से आठ अक्टूबर के बीच राजकोट में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
Published on:
27 Sept 2018 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
