10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज दौरे पर अपने खत्म होते करियर को बचाना चाहेंगे

टीम इंडिया का अब वेस्टइंडीज दौरा होगा। कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि इनका प्रदर्शन कुछ खास अभी तक नहीं रहा है। अब यहां ये खिलाड़ी फ्लॉप हो गए तो फिर आगे जाकर टीम में शायद ही इन्हें जगह मिल पाएगी। जानिए इन तीन खास खिलाड़ियों के बारे में।

3 min read
Google source verification
team india three player save career west indies tour shreyas iyer

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत ने इंग्लैंड के ऊपर वनडे सीरीज में कमाल की जीत हासिल की। अब टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा होगा। 22 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरूआत होगी और शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे। हालांकि टी-20 में दूसरी टीम भारत की जाएगी। वेस्टइंडीज दौरा कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहेगा। कुछ खिलाड़ियों का ये अंतिम दौरा हो सकता है और कुछ यहां से अपने डूबते करियर को बचाएंगे। तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए यहां मैदान पर नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहेंगी। अगर ये खिलाड़ी यहां फ्लॉप रहे तो फिर आगे इन्हें चांस शायद नहीं मिल पाएगा। फैंस को उम्मीद होगी कि ये खिलाड़ी इस बार जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करें। आइए इन तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।


1) अक्षर पटेल

पटेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। एक ऑलराउंडर के रूप में उन्हें टीम इंडिया में बहुत मौके मिले लेकिन अभी तक अच्छा प्रदर्शन वो नहीं कर पाए है। इस लिहाज से देखा जाए उनके लिए ये दौरा महत्वपूर्ण रहेगा। लगातार अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। रवींद्र जडेजा इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस लिहाज से पटेल को मौका नहीं मिलेगा।

अक्षर को अगर टीम में जगह चाहिए तो फिर उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दम दिखाना होगा। अगर कोई भी मौका पटेल को मिले तो उन्हें उसमें कमाल करना होगा। अगर वो ऐसा कर पाए तो आगे जाकर उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दी जा सकती है।


2) श्रेयस अय्यर


पिछले साल अय्यर को इंजरी आ गई थी। इससे पहले उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। इंजरी से वापसी के बाद उनका करियर डाउन हो गया। जो भी मौके मिले वो उसमें फ्लॉप हो गए। तीनों फॉर्मेट में उन्हें मौके मिले लेकिन वो कुछ नहीं कर पाए। अब उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

टीम में अब कुछ ऐसे खिलाड़ी आ गए है जो अय्यर की जगह आराम से खा सकते हैं। उनकी जगह अब तीनों फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा रहा है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली उतरते हैं। इस लिहाज से अब मिडिल ऑर्डर में उन्हें जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- अंतिम 10 वनडे मैचों में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज, पंत का जलवा कायम

3) संजू सैमसन

सैमसन की किस्मत बहुत खराब रही है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। वेस्टइंडीज दौर पर संजू अपने आप को साबित कर सकते हैं। टीम में उन्हें मौके मिले लेकिन लगातार उन्हें नहीं खिलाया गया। हर सीरीज के बाद फैंस की नाराजगी भी सेलेक्टर्स के ऊपर रही क्योंकि सैमसन का चयन नहीं किया।

वेस्टइंडीज दौरे पर अगर सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो फिर वो शायद टीम में दोबारा नहीं आ पाएंगे। अगर उन्होंने कुछ कर दिखाया तो फिर टीम में आगे जाकर वो अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। अब देखना होगा कि वो ऐसा कर पाएंगे या नहीं।