
मैनचेस्टर।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अकेली भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) की ऐसी जो एक भी मैच नहीं हारी है। टीम ने अब तक खेले सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
टीम इंडिया ने अपने विश्व कप अभियान में अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्ता और वेस्ट इंडीज टीम को हराया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण धुल गया था।
इस दमदार प्रदर्शन के बाद अन्य टीमें और पूर्व दिग्गज भी मानने लगे हैं कि टीम इंडिया को हराना आसान काम नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वॉन ने कहा है कि जो भी टीम मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को हराने में कामयाब हो पाएगी वही खिताब अपने नाम करेगी। वॉन ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मैं इस बात पर टिका रहूंगा.. जो भारत को हराएगा वो टीम विश्व कप जीतेगी।"
गुरुवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद टीम इंडिया छह मैचों में पांच जीत दर्ज करके 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
इस बीच, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "इसी तरह से प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करते रहा। बहुत बढ़िया।"
सुरेश रैना ने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि एक सफल टीम का संतुलित होती और उसमें सभी एक-दूसरे की मदद करते हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारतीय टीम ने 30 रन कम बनाए हैं, लेकिन गेंदबाजों ने जिम्मेदारी ली। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बहुत बढ़िया युजवेंद्र चहल।"
Updated on:
28 Jun 2019 04:21 pm
Published on:
28 Jun 2019 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
