
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग ( Virendra Sehwag) जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने अपने कॅरियर में पहली बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तारीफ की है। अपने कॅरियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए। वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 73 रन देकर पांच विकेट लिए।
सहवाग ने की सिराज की तारीफ
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है, सिराज। पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे है और वह फ्रंट से लीड कर रहे है। जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, यह लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा। अगर हम ट्रॉफी बरकरार रखते हैं तो यह एकदम ठीक होगा।
सचिन ने दी सिराज को बधाई
सचिन ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, अपने पहले पांच विकेट के लिए वेलडन सिराज। और शार्दुल ठाकुर आपके महत्वपूर्ण हरफनमौला प्रदर्शन के कारण टेस्ट को दिलचस्प बना दिया है और ब्रिसबेन टेस्ट को अब भी जीवंत बनाए रखा है। ठाकुर ने पहले पहली पारी में सर्वाधिक 67 रन भी बनाए हैं।
लक्ष्मण ने जताया गर्व
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, सिराज हमें आप पर गर्व है। अपने पिता के निधन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में रहना आसान नहीं था।
Published on:
18 Jan 2021 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
