23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिराज के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर सहवाग, सचिन और लक्ष्मण ने ऐसी की तारीफ, यकीन नहीं होगा

-सिराज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाने के बाद सहवाग ने की जमकर तारीफ।-सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।-वीवीएस लक्ष्मण, सिराज को लेेकर बोले-'वेलडन सिराज। पिता की मौत के बाद यह कारनामा करना इतना आसान नहीं।'

2 min read
Google source verification
mohammed_siraj-1.png

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग ( Virendra Sehwag) जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने अपने कॅरियर में पहली बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तारीफ की है। अपने कॅरियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए। वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 73 रन देकर पांच विकेट लिए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : कर्नाटक ने उप्र को 5 विकेट से हराया

सहवाग ने की सिराज की तारीफ
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है, सिराज। पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे है और वह फ्रंट से लीड कर रहे है। जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, यह लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा। अगर हम ट्रॉफी बरकरार रखते हैं तो यह एकदम ठीक होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने बाद सिराज ने दिया ऐसा इमोशनल बयान, सुनकर दंग रह जाएंगे

सचिन ने दी सिराज को बधाई
सचिन ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, अपने पहले पांच विकेट के लिए वेलडन सिराज। और शार्दुल ठाकुर आपके महत्वपूर्ण हरफनमौला प्रदर्शन के कारण टेस्ट को दिलचस्प बना दिया है और ब्रिसबेन टेस्ट को अब भी जीवंत बनाए रखा है। ठाकुर ने पहले पहली पारी में सर्वाधिक 67 रन भी बनाए हैं।

गॉल टेस्ट : इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

लक्ष्मण ने जताया गर्व
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, सिराज हमें आप पर गर्व है। अपने पिता के निधन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में रहना आसान नहीं था।