Rishabh pant, India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
पंत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 102 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। इस दौरान पंत ने बीच-बीच में आक्रामक और रिस्की शॉट्स खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कई बार वो चूके भी, लेकिन उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
पंत जब पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे, तब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाज़ी पर थे। उन्होंने पहली गेंद को डिफेंड कर सम्मान दिया,मगर दूसरी गेंद पर उन्होंने कदमों का इस्तेमाल कर सामने की तरफ चौका जड़ दिया।पंत ने का यह आक्रामक शॉट देखकर स्टॉक्स चौंक गए और ज़ोर- ज़ोर से हंसने लगे। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल भी उन्हें समझाते दिखे। हालांकि बावजूद इसके पंत बीच-बीच में कुछ रिस्की शॉट्स खेलते रहे, कई बार उन्हें सफलता मिली तो कई बार वह चूक गए।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है। वे अब विकेटकीपर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 3,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह आंकड़ा अपनी 76वीं पारी में छुआ, जबकि इस लिस्ट में टॉप पर हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट, जिन्होंने महज़ 63 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
बता एन इस टेस्ट मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी (ब्लैक आर्मबैंड) पहनकर उतरे हैं। इतना ही नहीं मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम ने एक मिनट का मौन भी रखा था। यह काली पट्टी अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी गई थी। इस हादसे में अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फलाइट टेकऑफ के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बीजे मेडिकल कॉलेज एक बिल्डिंग पर जा गिरी। इस हादसे में 279 लोगों की जान चली गई थी, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Published on:
21 Jun 2025 09:18 am