
Zaheer Khan and Yuvraj Singh
मुंबई : क्रिकेट के प्रशंसकों को याद होगा कि 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ एक लाइव मैच के दौरान जहीर खान (Zaheer Khan) को एक लड़की ने प्रपोज किया था। अब जब 15 साल बाद जहीर खान मुंबई में रोड सेफ्टी सीरीज (Road Safety Series) में जब जहीर खान इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलने उतरे तो वह महिला एक बार फिर नजर आई।
तस्वीर हो रही है वायरल
जहीर खान की वह प्रशंसक तब एक बार फिर चर्चा में आ गई, जब जहीर खान रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के लिए इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेल रहे थे। इंडिया लीजेंड्स के मैच के दौरान की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला अपने हाथ में एक पोस्टर लिए इंडिया लीजेंड्स की टीम को चीयरअप करती नजर आ रही है। इस पोस्टर पर लिखा है। ड्राइवर्स एंड क्रिकेटर्स यूज हेल्मेट। सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि यह उसी महिला की तस्वीर है, जिसने 15 साल पहले जहीर खान को प्रपोज किया था।
2005 में लाइव टीवी कैमरे के सामने घटी थी यह घटना
2005 में पाकिस्तान के खिलाफ टीवीएस सीरीज का एक मैच बेंगलूरु में खेला जा रहा था। इसी दौरान एक लड़की अपने हाथ में एक पोस्टर लिए हुई थी। उसने इस पोस्टर आई लव यू जहीर लिख रखा था। इस समय टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी। मैदान पर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग मौजूद थे और पैवेलियन में युवराज सिंह के साथ जहीर खान बैठे थे। इसी दौरान कैमरा जब इस लड़की की तरफ गया तो उसने जहीर की तरफ फ्लाइंग किस भी उछाल दिया। इस पर जहीर खान शरमा गए थे। टीम इंडिया के अन्य सदस्यों के उकसाने पर मुस्कुरा कर फ्लाइंग किस का जवाब भी दिया था।
Updated on:
15 Mar 2020 06:22 pm
Published on:
15 Mar 2020 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
