13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE रिंग में इतनी बार भिड़े हैं The Great Khali और Undertaker, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

WWE में ग्रेट खली और अंडरटेकर का नाम बड़े अदब से लिया जाता हैं, दोनों के बीच जब भी मैच होता था तो दर्शको को बड़ा मजा आता था। खैर अब तो इन दोनों दिग्गज रेसलर ने WWE से संन्यास ले लिया है। लेकिन जब भी दोनों के बीच मैच होता था तो WWE रिंग में बड़ा मजा आता था। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहें है कि दोनों में से किसका पलड़ा भरी रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
the_great_khali_vs_undertaker.jpg

The Great Khali vs Undertaker (Photo credit-WWE)

Great Khali vs Undertaker: WWE रिंग में ग्रेट खली और अंडरटेकर ने सालों तक दर्शको का मनोरंजन किया। दोनों WWE के धाकड़ रेसलर रहे हैं जो मिनटों में अपने विरोधियो को धूल चटा देते थे। खली भारत कि तरफ से WWE चैंपियनशिप टाइटल जीतने वाले पहले रेसलर थे, साथ ही अंडरटेकर सबसे ज्यादा रेलमैनिया जीतने वाले सुपरस्टार थे , जिन्होंने सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। WWE में अंडर टेकर ने अपना डेब्यू 24 मार्च 1991 को किया था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने Jimmy Snuka को चारो खाने चित कर दिया था, वहीं अंडर टेकर अब 57 साल के हो चुके है। वहीं खली कि बात करें तो उनका असली नाम दिलीप सिंह राणा है, खली अब 49 साल के हो चुकें है और WWE रिंग से दुरी बना चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि WWE रिंग में दोनों का सामना कितनी बार हुआ है

इतनी बार भिड़े है खली और अंडरटेकर

बता दें कि WWE रिंग में द ग्रेट खली और अंडरटेकर का सामना कुल तीन बार हुआ है। जिसमें से खली का पलड़ा भारी रहा है, इस दौरान खली को दो मैचों में जीत मिली है तो अंडरटेकर को कुल एक बार जीत मिली है। इन तीनों ही मैचों के दौरान दोनों WWE सुपरस्टार ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया। जब भी WWE ने खली और अंडर टेकर का मैच करवाया तो उन्हें खुभ टीआरपी मिली। बता दें कि जब पहली बार खली का सामना अंडरटेकर से हुआ तो अंडरटेकर कि हालत बहुत ख़राब हो गयी थी। अंडरटेकर ने इस दौरान खली पर तीन बार घूंसे बरसाए। लेकिन इसके बाद जब खली ने अपना एक हाथ मारा तो अंडरटेकर रिंग में ढेर हो गए थे।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेलों में Neeraj Chopra बन सकतें है भारत के ध्वजवाहक