script‘देश में जान का खतरा, सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं…’, तो इस वजह से शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट से पहले की संन्यास की घोषणा | Patrika News
क्रिकेट

‘देश में जान का खतरा, सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं…’, तो इस वजह से शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट से पहले की संन्यास की घोषणा

फ़ारुक़ अहमद ने कहा, ‘शाकिब की सुरक्षा हमारे हाथ में नहीं है। सिक्यॉरिटी सरकार की ओर से आनी चाहिए और उन्हें अपना फैसला लेना होगा। हम उनकी सुरक्षा पर कुछ नहीं कह सकते।’

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 06:12 pm

Siddharth Rai

shakib-al-hasan.jpg
Shakib al hasan Retirement: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने हालही में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। शाकिब अपना आखिरी टेस्ट घर पर खेलना चाहते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कानपुर टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वे उन्हें सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दे सकते।
कानपुर टेस्ट से एक दिन पहले शाकिब ने संन्यास का ऐलान करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने मीरपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा। यह मेरे करियर का आखिरी मैच होगा मगर मुझे नहीं पता कि उस मैच में मुझे खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।’ इसपर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट फ़ारुक़ अहमद ने कहा कि वह शाकिब को उनके मनचाहे फ़ेयरवेल की गारंटी नहीं दे सकते।
फ़ारुक़ अहमद ने कहा, ‘शाकिब की सुरक्षा हमारे हाथ में नहीं है। सिक्यॉरिटी सरकार की ओर से आनी चाहिए और उन्हें अपना फैसला लेना होगा। हम उनकी सुरक्षा पर कुछ नहीं कह सकते। हमारे पास किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देने की क्षमता नहीं है। मैं ना ही एक एजेंसी हूं, ना पुलिस हूं और ना ही रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) सुरक्षा का मसला सरकार की ओर से क्लियर होना चाहिए क्योंकि बोर्ड की ओर से हम कुछ नहीं कह सकते।’
बीसीबी प्रेसिडेंट ने आगे कहा, ‘शाकिब व्यक्तिगत रूप से अभी मुश्किल से गुज़र रहे हैं। इसलिए हम अपनी ओर से बहुत कुछ नहीं कह सकते। उनकी तरह, हम भी चाहते हैं कि शाकिब अपना आखिरी टेस्ट घर में खेलें। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। लेकिन उनकी सुरक्षा की गारंटी ऊपरी अधिकारियों द्वारा आनी चाहिए। वह एक कठिन वक्त से गुज़र रहे हैं। उन्हें लगता है कि ये उनके लिए अपना आखिरी टेस्ट खेलने का बेस्ट टाइम है और हमने उनके फैसले का सम्मान किया है।’
गौरतलब है कि 37 वर्षीय शाकिब अब तक अपने देश के लिये 70 टेस्ट मैच खेल कर 4600 रन बना चुके है जिसमें उनके पांच शतक शामिल है। उन्होने 31.85 की औसत से 242 विकेट भी चटकाये हैं। शाकिब ने 2007 में बांग्लादेश के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होने 129 मैचों के टी20 करियर में 2551 रन बनाये और 149 विकेट हासिल किये।

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘देश में जान का खतरा, सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं…’, तो इस वजह से शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट से पहले की संन्यास की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो