11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

3 क्रिकेटर जिन्होंने Test इतिहास में खेली सबसे धीमी पारी, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल

क्रिकेट में टेस्ट फॉरमैट को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जाता है। कहते हैं जो बल्लेबाज टेस्ट में सफल होता है वह क्रिकेट के बाकी फॉर्मेट वनडे और टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन करता है। टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज को बड़े ही धैर्य से बल्लेबाजी करनी पड़ती है।

2 min read
Google source verification
geoff_allott.jpg

Geoff Allott

क्रिकेट का टेस्ट फॉरमैट (Test Format) सबसे ज्यादा पेचीदा फॉरमेट है। जिसे खेलना हर किसी खिलाड़ी का बड़ा सपना होता है, साथ ही इसमें उस खिलाड़ी की कठिन परीक्षा भी होती है। इसमें एक बल्लेबाज को बड़ी ही धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करनी होती है और साथ ही खुद रन बनाने के अलावा टीम के लिए भी रन बनाने होते हैं। वहीं टेस्ट इतिहास में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे जिन्होंने कुछ ज्यादा ही धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की थी। आज हम आपको टेस्ट इतिहास में खेली गयी तीन सबसे धीमी पारियों के बारे में बताने जा रहें हैं, तो चलिए शुरू करते हैं

1) Geoff Allott (Newzealand vs South Africa 1999)

दोस्तों हमारी लिस्ट में पहला नाम न्यूजीलैंड के Geoff Allott का आता है। कहने को तो वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज थे लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने एक ऐसा कमाल कर दिखाया कि बड़े-बड़े बल्लेबाज भी दंग रह गए। साल 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 77 गेंद खेलते हुए एक भी रन नहीं बनाया था और अंत में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने उन्हें शून्य पर ही आउट कर पवेलियन भेज दिया। बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की खेली गई सबसे धीमी पारी है।

यह भी पढ़ें - 'मुझे एक अच्छा काम बताओ जो उसने किया हो' PCB प्रमुख Ramiz Raza पर भड़का पूर्व तेज गेंदबाज


2) Hanif Mohammad (Pakistan vs England 1954)

लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद का आता है। उन्होंने एक टेस्ट मैच में 223 बॉल खेलते हुए मात्र 20 रन बनाए थे, यानी लगभग 11 गेंदों पर 1 रन। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 30 ओवर में मात्र 20 रन बनाए थे। गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम 1954 में इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी, इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने 230 गेंदों में 20 रन बनाए थे। बता दें कि हनीफ मोहम्मद की इस शानदार पारी की बदौलत यह मैच ड्रॉ होने में सफल रहा था।


3) Yashpal Sharma (India vs Australia 1981)

दोस्तों से इस लिस्ट आखिरी नाम भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यशपाल शर्मा का आता है। यशपाल भारतीय टीम के एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे साथ ही बता दें कि वह 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 157 गेंदों में मात्र 13 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि यह टेस्ट इतिहास में सबसे धीमी पारियों में से एक थी।

यह भी पढ़ें - Ireland के खिलाफ Hardik Pandya ने रचा इतिहास, धोनी, कोहली, ऋषभ, धवन सब को छोड़ा पीछे


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग