23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां उसे एक टेस्ट मैच खेलना है जो पिछले साल कोविड की वजह से स्थगित हो गया था। हम आपको इस आर्टिकल में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं

3 min read
Google source verification
Virat Kohli

Virat Kohli

India Tour of England 2022: गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां उसे रोहित शर्मा की अगुवाई में एक टेस्ट मैच के अलावा तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच की शुरुआत 1 जुलाई से बर्मिंघम में होगी जबकि वनडे और T20 सीरीज 7 से 17 जुलाई के बीच खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा से ही टेस्ट सीरीज में एक अच्छा कंपटीशन देखने को मिलता है, साथ ही बल्लेबाजों द्वारा खूब रन भी बनाए जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं

1) सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में पहला नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulakar) का आता है। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इसके अलावा वह अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैच खेलते हुए 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले।

यह भी पढ़ें - IND vs ENG: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हज यात्रा पर निकला इंग्लैंड का खिलाड़ी, Team India की जीत पक्की!

2) सुनील गावस्कर

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। गावस्कर ने 38 मैच खेलते हुए 38.2 की औसत से कुल 2483 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक भी निकले।

3) एलिएस्टर कुक

लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एलिएस्टर कुक (Alastair Cook) आते हैं। वह भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 30 मैच खेलते हुए 47.66 की औसत से 2431 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं।

4) जो रूट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) का बल्ला इस समय गजब का चल रहा है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दो शतक जमा चुके हैं, इसके अलावा वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले नंबर 2 मौजूद हैं। रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में अब तक कुल 2353 रन बनाए हैं।

5) विराट कोहली

भारत के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। हालांकि इन दिनों विराट कोहली अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन उनमें रन बनाने की भूख अभी बाकी है। विराट कोहली ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में कुल 1960 रन बनाए हैं।