23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट क्रिकेट में Joe Root ही नही बल्कि इन बल्लेबाजों ने भी बनाए हैं 10,000 से ज्यादा रन, लिस्ट में 3 भारतीय दिग्गज शामिल

अभी हाल में ही इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में दस हजारी क्लब में शामिल हुए हैं। इस आर्टिकल में जानिए उनके अलावा और किन-किन खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 3 पूर्व भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Joe Root in 10,000 Test Run Club

Joe Root in 10,000 Test Run Club

दोस्तों जैसा कि मालूम है क्रिकेट खेल का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) हैं। क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट फॉर्मेट में ही हुई थी। आज हर कोई खिलाड़ी टेस्ट खेलना चाहता है और इस फॉर्मेट में रन बनाना चाहता है। कहते हैं कि जो बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है वह क्रिकेट में कलात्मक रूप से सफल होता है और अन्य फॉर्मेट (वनडे और टी-20) में भी शानदार प्रदर्शन करता है। अभी हाल में ही इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाए हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि उनके अलावा और किन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, इस लिस्ट में 3 भारतीय दिग्गज भी शामिल है

ये भी पढ़ें - Joe Root ने लाइव क्रिकेट मैच में दिखाया जादू, बिना सहारे खड़ा कर दिया बीच मैदान बल्ला, देखें शानदार वीडियो

रूट 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी -

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी, वह शतक लगाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए। जबकि इंग्लैंड की तरफ से वह ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रूट ने अपने करियर का 26 वां शतक लगाया और वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टेस्ट खिलाड़ी बन गए।

वही जो रूट से पहले टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के यूनुस खान, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वा, एलन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रायन लारा, इंग्लैंड के एलेस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस शामिल हैं। वही अब रूट भी टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।

लिस्ट में 3 भारतीय दिग्गज शामिल -

गौरतलब है कि भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। वही तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। दूसरी तरफ द्रविड़ और गावस्कर ने क्रमशः 13288 और 10122 टेस्ट रन बनाए हैं।