
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सबसे बड़ा और ऐतिहासिक फैसला ले लिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में आर्टिकल 370 को खत्म करने संबंघित संकल्प पत्र पेश किया, जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। जहां एक तरफ भारत में इस फैसले के बाद जश्न का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मातम सा पसर गया है, क्योंकि कश्मीर पर अपना हक जताने वाले पाकिस्तान के लिए ये बहुत जोर का झटका है। इसके अलावा ये फैसला उन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए भी एक मुंह पर तमाचा है, जो कश्मीर पर विवादित बयान दे चुके हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर हमेशा से सियासी मुद्दा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी समय-समय पर कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिए हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कश्मीर को लेकर जहरीले बोल बोले हैं-:
शाहिद अफरीदी
हाल ही में शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में कश्मीर का जिक्र करते हुआ कहा था कि 'कश्मीर कश्मीरियों का है, ना भारतीयों का और ना पाकिस्तानियों का. प्रथम एवं सर्वोच्च तथ्य यह है कि कश्मीर, कश्मीर के लोगों का है।' इतना ही नहीं इससे पहले शाहिद अफरीदी कश्मीर में मारे जा रहे आतंकियों को निर्दोष भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कश्मीर में आजादी की लड़ाई लड़ने वालों को मारा जा रहा है। हालांकि जब-जब अफरीदी ने इस तरह के बयान दिए हैं तो उन्हें भारतीयों से मुंह की खानी पड़ी है।
वहाब रियाज
कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज भी विवादित बयान दे चुका है। दरअसल, वहाब रियाज ने मार्च 2018 में पाकिस्तानी डे के मौके पर एक नक्शा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया था। वहाब रियाज ने ये ट्वीट पाकिस्तान को पाकिस्तानी डे की बधाई देते हुए किया था। इसको लेकर भी भारतीयों ने वहाब रियाज को जमकर ट्रोल किया था। वहाब रियाज ने ट्वीट की गई फोटो के साथ लिखा था, “पाकिस्तान की भावना को महसूस करना ही बड़ी बात है, हर बार हमें एक और मौका मिलता है पाकिस्तान दिवस मनाने का। हम देखते हैं कि हम क्या हैं और हमें अपने प्यारे देश के लिए क्या करना चाहिए। अल्लाह पाकिस्तान को दया और सुरक्षित रखे,आमीन। लॉन्ग लिव पाकिस्तान।”
शोएब अख्तर
रावलपिंडी नाम से मशहूर शोएब अख्तर भी कश्मीर मुद्दे को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कश्मीर मुद्दे को युनाइटेड नेशन के मध्यस्ता से सुलझाने का सुझाव दिया था। शोएब ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कश्मीर मुद्दे को हल करने की आवश्यकता है क्योंकि कश्मीर के लोग भी जल्द से जल्द इम मसले का हल चाहते है। शोएब ने कहा था कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों देशों के युवाओं को खड़ा होना चाहिए और अथॉरिटीज से सही और कठिन सवाल करने चाहिए कि हम क्यों 70 सालों में अपने मसले नहीं सुलझा पाए? मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आप अगले 70 साल इस नफरत के साथ रहने के लिए तैयार हैं।'
Updated on:
06 Aug 2019 10:23 am
Published on:
05 Aug 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
