script

दक्षिण अफ्रीका के ‘क्रिकेट ऑफ गॉड’ हैं हाशिम अमला, ये रिकॉर्ड्स रह जाएंगे सिर्फ उन्हीं के नाम

locationनई दिल्लीPublished: Aug 09, 2019 03:08:40 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

हाशिम अमला ( Hashim Amla ) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

Hashim Amla

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। गुरुवार को उन्होंने संन्यास की घोषणा की। हाशिम अमला ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। अपने करियर में हमेशा शांत स्वभाव के हाशिम अमला ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया। कुछ रिकॉर्ड तो उनके नाम ऐसे हैं, जिन्हें कोई खिलाड़ी तोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता। 15 साल के करियर में हाशिम अमला ने वनडे क्रिकेट में ऐसे रिकॉर्ड कायम किए हैं, जो उन्हें वनडे के नंबर वन खिलाड़ी विराट कोहली से भी आगे बढ़ाते हैं।

ये रिकॉर्ड्स हैं हाशिम अमला के नाम

– हाशिम अमला के नाम वनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन हैं। अभी तक कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं रहा है जो इस रिकॉर्ड के पास तक पहुंच पाया हो। हाशिम अमला ने वनडे में 2000 रन 40 पारियों में, 3000 रन 81 पारियों में, 5000 हजार रन 101 पारियों में, 6000 रन 123 पारियों में और 7000 रन 150 पारियों में बनाए हैं। इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना बेहद मुश्किल है।

– इसके अलावा हाशिम अमला के नाम टेस्ट मैच में तिहरा शतक भी है। वो दक्षिण अफ्रीका के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तिहरा शतक जड़ा है। अमला ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।

– इस वर्ल्ड कप में भले ही हाशिम अमला का बल्ला नहीं चला हो और उनका प्रदर्शन शर्मनाक रहा हो, लेकिन 2015 विश्व कप में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया था जो अभी तक उन्हीं के नाम है। अमला ने फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर 247 रन की पार्टनरशिप की थी। ये साझेदारी किसी वर्ल्ड कप में और किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। ये साझेदारी 2015 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ हुई थी।

– इतना ही नहीं अमला उन क्रिकेटरों में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट दोनों में 25 शतक बनाए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, विराट कोहली, कुमार संगकारा का नाम शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो