5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट टीम से कट सकता है केएल राहुल का पत्ता, ये तीन खिलाड़ी जगह लेने को बैठे हैं तैयार

केएल राहुल (KL Rahul ) का बल्ला वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में फ्लॉप ही रहा था।

3 min read
Google source verification
kl_rahul.jpeg

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे से सफल होकर लौटी टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 3 टी20 और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन हो गया है, जबकि टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम चुनी जानी बाकी है। इससे पहले माना जा रहा है कि चयनकर्ता टीम में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। दरअसल, टेस्ट टीम से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का पत्ता कट सकता है। केएल राहुल पिछले कई टेस्ट मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता केएल राहुल की जगह किसी और खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुन सकते हैं।

ऐसे में तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।

शुभमन गिल

पंजाब का ये युवा खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने का प्रबल दावेदार बनता जा रहा है। शुभमन गिल पिछले कुछ मैचों में हर प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित कर चुके हैं। अंडर-19 विश्व कप 2018 के हीरो रहे शुभमन गिल इंडिया ए की तरफ से लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है। गिल ने अभी तक सिर्फ 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, लेकिन इसमें उनका बल्लेबाजी औसत 74.88 का रहा है। 13 मैचों की 21 पारियों में उनके बल्ले से 1348 रन निकले हैं। इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने दो बार 200 का स्कोर भी पार किया है।

प्रियांक पांचाल

गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रियांक ने भी इंडिया ए की तरफ से लगातार रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें अभी तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। केएल राहुल के लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

अभिमन्यु ईश्वरन

दिलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने वाला इंडिया ए का ये खिलाड़ी भी अपनी कुछ पारियों से सुर्खियां बटोर चुका है। अभिमन्यु ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 153 रनों की पारी खेली थी। इस पारी से उनकी टीम ने ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। 24 वर्षीय ईश्वरन को हाल में ही घरेलू मैचों में बंगाल की कमान मिली है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में फ्लॉप रहे थए। केएल राहुल ने जनवरी 2018 से 15 टेस्ट में 20 की औसत से रन बनाए हैं। इसमें वह सिर्फ दो बार 50+ का स्कोर बनाने में सफल हुए हैं।