scriptInd vs Eng: तीन खिलाड़ी जो इंग्लैंड को टी20 सीरीज हराने में भारत की मदद करेंगे | These three players will help india to defeat England in t20 series rohit sharma to deepak hooda | Patrika News

Ind vs Eng: तीन खिलाड़ी जो इंग्लैंड को टी20 सीरीज हराने में भारत की मदद करेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2022 06:35:07 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस आर्टिकल में जानिए कि भारतीय टीम की तरफ से कौन- से वे तीन खिलाड़ी हैं जो T20 सीरीज में इंग्लैंड को हराने में भारत की मदद करेंगे

Hardik Pandya

Hardik Pandya

India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज की 7 जुलाई से शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी। बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी पर मुकाबला खत्म हुआ, सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 विकेट से हराया और अब 7 जुलाई से T20 सीरीज में भी इंग्लैंड की टीम भारत के सामने चुनौती पेश करेगी। हालांकि भारत के 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अगर इंग्लैंड के खिलाफ चले तो उसे हारने से कोई नहीं रोक सकता
1) Rohit Sharma

रोहित शर्मा अब कोविड से उबर चुके हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़े हुए थे। अगर हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में चलता है तो इंग्लैंड को हारने से कोई नहीं रोक सकता। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा को कोविड का शिकार हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं रोहित के टी-20 मुकाबलों की बात करें दोनों ने 125 मैच खेलते हुए कुल 3313 रन बनाए हैं। T20 में उनके नाम 4 शतक भी हैं।
rohit_sharma_t20.jpg
2) Deepak Hooda

दीपक हुड्डा ने हाल में ही आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरे मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली थी। साथ ही वह 151 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे। बता दें कि हुड्डा एक ऑलराउंडर हैं जो कभी-कभी पार्टटाइम गेंदबाज भी करते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2022 भी उनके लिए काफी ज्यादा अच्छा रहा। अगर इंग्लैंड के खिलाफ हुड्डा की आयरलैंड वाली फॉर्म चली तो इंग्लैंड को हारने से कोई नहीं रोक सकता।
deepak_hooda_odi.jpg
3) Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार कप्तानी और प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। साथ ही आयरलैंड दौरे पर पांड्या को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। जिन्होंने बल्ले से भी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। हार्दिक भी एक ऑलराउंडर है जो गेंद और बल्ले दोनो से भारतीय टीम की मदद कर सकते हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उसे हारने से कोई नहीं रोक सकता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो