
Big Bash League 2024: ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध बिग बैश लीग के 2023-24 के दौरान एक ऐसी घटना हुई। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे एक मैच के दौरान थर्ड अंपायर से एक बड़ा ब्लंडर हो गया। एक निर्णय को रिव्यू करते हुए थर्ड अंपायर ने गलती से नॉट आउट की जगह आउट का बटन दबा दिये। जिससे खिलाड़ी समेत सभी दर्शक चौंक गए। हालांकि समय रहते अंपायर ने अपनी गलती को सुधार लिया। जिसके बाद खेल को आगे बढ़ाया जा सका।
दरअसल मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज इमाद वसीम की गेंद पर सिडनी सिक्सर्स के जेम्स विंस ने स्ट्रेट ड्राइव खेली। गेंद इमाद के हाथ को छूती हुई नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टम्प पर जा लगी। ऐसे में इमाद ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोश फिलिप के रन आउट की अपील की। अंपायर ने रन आउट के लिए थर्ड अंपायर के पास रिव्यू को रेफर किया। रिव्यू के दौरान देखा गया कि फिलिप गेंद स्टम्प में लगने से पहले ही क्रीज़ पर वापस आ गए थे। यानी वह आउट नहीं थे, लेकिन बड़े स्क्रीन पर थर्ड अंपायर का जो फैसला दिखा उससे सब भौचक्का रह गए।
थर्ड अंपायर ने गलती से नॉट आउट कि जगह आउट का बटन दबा दिया। मैदान पर लगे बड़े स्क्रीन में आउट दिखाई दिया और सब चौंक गए। इस गलती को अंपायर ने जल्द सुधारा और बल्लेबाज को नॉटआउट दिया गया, तब जाकर फिलिपी को चैन आया।
Updated on:
07 Jan 2024 03:15 pm
Published on:
07 Jan 2024 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
