
नई दिल्ली। पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने आज के ही दिन वन-डे में वो कारनामा किया था, जिससे गेंदबाज उनसे डरने लगे थे। आफरीदी ने 4 नंबवर 1996 को श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए महज 36 गेंदों में 100 रन पूरे किए। ये क्रिकेट का वौ दौर था, जब टी-20 की कलप्ना भी नहीं की जा सकती थी। उस समय में क्रिकेट में बल्लेबाजों के समान ही गेदबाजों का भी खौफ होता था। लेकिन आफरीदी की इस पारी के बाद लोगों को ज्यादा चौके-छक्के देखने की ऐसी लत पड़ी कि आज क्रिकेट का मतलब सीमापार जाती गेंदों से होने लगा है।
अफरीदी ने बदली क्रिकेट की भाषा
अफरीदी और साथ के अन्य विस्फोटक बल्लेबाजों की पारियों ने भी क्रिकेट में ऐसा रोमांच ला दिया कि अब मैदान पर चौके-छक्के लगाना फेमस होने की सबसे पहली शर्त बन गई है। अब के दौर में गेंदबाजों के लिए ऐसे बल्लेबाजों के सामने सबसे ज्यादा मुश्किल आती है।
ऐसी थी अफरीदी की पारी
शाहिद आफरीदी लंबे समय तक सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले शाहिद अफरीदी ने ये कारनामा साल 1996 में किया था। जब 16 साल के अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए महज 37 गेंदों में शतक ठोक कर धमाका कर दिया था। इस मैच में अफरीदी ने 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे। अफरीदी के नाम पर यह रिकॉर्ड लगभग 17 सालों तक रहा।
टॉप टेन में तीन बार है अफरीदी
अफरीदी सबसे तेज शतक लगाने की लिस्ट में तीन बार शामिल है। सबसे तेज शतक लगाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों में अफरीदी का नाम तीन बार आता है। सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर दो बल्लेबाज है। चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज के दिग्गज बैट्समैन ब्रायन लारा और शाहिद अफरीदी दोनों हैं। दोनों ने 45 गेंदों में सेंचुरी जड़ी हैं। अफरीदी ने भारत के खिलाफ 2006 में 45 गेंदों में 102 रन बनाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ बोला था हमला
टॉप टेन में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने तीसरी बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंदों में शतक लगाया था। अफरीदी ने 4 छक्के और 17 चौके लगाए थे। दूसरा, चौथा और नौवां तेज शतक अफरीदी के नाम है।
Published on:
04 Oct 2017 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
