31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ING vs IND: बीच सीरीज में इस भारतीय गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ, जानें क्या है असली वजह

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तीन मैच खेले और 119.4 ओवर की गेंदबाजी की। यानी कुल 718 गेंद फेंके और 14 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 364 रन खर्च किए और दो बार पांच विकेट हॉल भी पूरा किया।

2 min read
Google source verification
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ जसप्रीत बुमराह (Photo Credit - IANS)

ING vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के आखिरी मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस बॉक्स बीच मुकाबले से बाहर हो गए और पूरा मैच छोड़ना पड़ा। इस खबर के कुछ देर बाद ही भारतीय टीम से भी एक खबर आई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीच सीरीज में टीम का साथ छोड़ दिया है। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पांचवें टेस्ट से आराम दिया था और अब उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया है।

जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेले और उन तीन में से दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम को इस सीरीज में सिर्फ एक मैच में अब तक जीत मिली है, जिसमें जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे।

सीरीज में डाले 120 ओवर

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तीन मैच खेले और 119.4 ओवर की गेंदबाजी की। यानी कुल 718 गेंद फेंके और 14 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 364 रन खर्च किए और दो बार पांच विकेट हॉल भी पूरा किया। हालांकि मोहम्मद सिराज ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी की और वह आखिरी मुकाबला भी खेल रहे हैं। सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी सभी मुकाबले खेले थे।

इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जहां इंग्लैंड ने ऐतिहासिक रन चेस कर जीत हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया लेकिन टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया और भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी हुई। वह मैच भी भारतीय टीम हार गई। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया और वह ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आखिरी मुकाबले से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया और अब फिलहाल उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है।