नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 141 रनों से रौंदा है। इस मैच के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाने वाले रोहित एकलौते खिलाड़ी है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने इस साल सात शतक वनडे में छह और टेस्ट में एक शतक लगाए हैं। दोहर शतक मरने के बाद रोहित ने टीम के साथ केक काट कर जश्न मनाया आइये देखते है ये वीडियो।