23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैडमिंटन: थॉमस कप में भारत को मिली मात, चीन ने दी करारी शिकस्त

थॉमस कप में भारत को चीन के हाथों 5-0 की करारी मात मिली। इस हार के साथ ही इस टूनार्मेंट में भारत का सफर थम गया है।

2 min read
Google source verification
thomos cup

बैडमिंटन: थॉमस कप में भारत को मिली मात, चीन ने दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन टीम को यहां थॉमस कप के ग्रुप ए के अपने तीसरे मैच में चीन के हाथों 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। उसकी यह तीन मैचों में दूसरी हार है। पहले मैच में फ्रांस ने उसे 4-1 से मात दी थी। दूसरे मैच में हालांकि भारत ने आस्ट्रेलिया को 5-0 से मात देकर अपने आप को टूर्नामेंट में जिंदा रखा था, लेकिन ग्रुप के आखिरी मैच में चीन ने उसे एकतरफा मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। भारत अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा। चौथा एवं आखिरी स्थान आस्ट्रेलिया को मिला जिसके हिस्से एक भी जीत नहीं आई।

चीन ने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया। दूसरा स्थान फ्रांस को मिला जिसके खाते में तीन मैचों में दो जीत आई हैं। चीन के चेन लोंग ने पहले मैच में वल्र्ड नम्बर-9 एच.एस.प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग में 21-9, 21-9 से मात दी। लोंग ने यह मुकाबला 28 मिनट में जीता।

एकल के बाद युगल में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। लियू चेंग और झेंग नेन की जोड़ी ने एम. आर. अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से मात दी। तीसरे मैच में भी भारत को निराशा हाथ लगी और बी. साई. प्रणीत को शि यूकी के हाथों 9-21, 21-15, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। यूकी ने यह मुकाबला 58 मिनट में अपने नाम किया।

इसके बाद दूसरे युगल मैच में ली जूनहुई और लियूई योंचोन की जोड़ी ने जॉर्ज अरुण और श्याम शुक्ला की भारतीय जोड़ी को 21-15, 20-22, 21-15 से मात देकर मुकाबला 4-0 से चीन के पक्ष में कर दिया। पांचवें मैच में सेन लक्ष्य ने लिन डेन से पहला गेम 21-16 से जीत लिया लेकिन डेन ने अगले दो गेम 21-9 और 21-8 से जीतकर स्कोर 5-0 से चीन के पक्ष में कर दिया। डेन ने मुकाबला 51 मिनट में जीता।