1) एबी डीविलियर्स
साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साल 2015 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डीविलियर्स ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 64 गेंदों में 150 रन जड़े थे। इस पारी में एबी डीविलियर्स ने 17 चौके और आठ सिक्स लगाए थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एबी डीविलियर्स ने तहलका मचा दिया था। इस मैच में एबी डीविलियर्स ने कुल 66 गेंदों में नाबाद रहते हुए 162 रन की पारी खेली थी। एबी ने इस मुकाबले में 245.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
ये भी पढ़ें- 3 टीमें जो वनडे क्रिकेट में 500 रन ठोकने का माद्दा रखती है
Take a look at some of the shots in this! 😍#OnThisDay in 2015, @ABdeVilliers17 smashed the fastest ODI 150 of all time, off just 64 balls!
— ICC (@ICC) February 27, 2019
He made 162* off 66 as South Africa piled on 408/5 against West Indies at #CWC15 🔥 pic.twitter.com/R8xYzLHX4b
2) जोश बटलर
सबसे तेज 150 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जोश बटलर का नाम आता है। बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ 65 गेंदों में 150 रन बनाए। इस मुकाबले में बटलर ने कुल 70 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली थी। बटलर की इस तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड वनडे इतिहास का सर्वाधिक स्कोर 498/4 बनाया था। बटलर ने अपनी इस पारी में 14 सिक्स और साथ चौके लगाए।
Jos Buttler in ODI format:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2022
4034 runs
40.34 average
121.03 strike rate
10 hundreds
20 fifties pic.twitter.com/d4KZWLzjm7
3) जोश बटलर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी जोश बटलर ही मौजूद हैं। साल 2019 में बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 76 गेंदों में 150 रन बनाए थे। इसके अगली गेंद पर जरूर वो आउट हो गए थे। इस मुकाबले में उन्होंने कुल 77 गेंदों में 150 रन बनाए। बटलर की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 418 रन का स्कोर खड़ा किया था। बटलर ने अपनी इस इनिंग में 13 चौके और 12 सिक्स लगाए थे।
