
विराट कोहली
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 इनिंग्स खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। ऐसा कारनामा बहुत कम खिलाड़ी कर पाते हैं। टेस्ट में बहुत मुश्किल 100 इनिंग खेलना होता है। मौजूदा दौर में बहुत कम खिलाड़ी है जो ये कारनामा कर चुके हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 की शुरूआती 100 इनिंग्स में सबसे ज्यादा रन बनाना भी अपने आप में एक इतिहास बनाना होता है। इस समय टी-20 का दौर चल रहा है लेकिन कुछ समय पहले टेस्ट और वनडे को ही वरीयता दी जाती थी। मौजूदा दौर के खिलाड़ी टी-20 पर ज्यादा फोकस करते हैं। इसका एक कारण है कि अब छोटे फॉर्मेट की लीग्स हर जगह खेली जाती है। खैर हम आपको बताते हैं कि टेस्ट, वनडे और टी20 की पहली 100 इनिंग्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बल्लेबाज कौन है।
1) टेस्ट
टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि डॉन ब्रैडमैन ने हासिल की थी। ब्रैडमैन के नाम शुरूआती 100 इनिंग्स में 6996 रन बनाने का रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन जैसे खिलाड़ी युग में कभी-कभी आते हैं। उनके रिकॉर्ड आजतक कायम है। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 80 इनिंग्स में 6996 रन बनाए है। टेस्ट में उनका औसत 99.94 का रहा है। उनके नाम 29 शतक और 12 दोहरे शतक है। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 2 विकेट भी लिए है।
2) वनडे
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला के वनडे में आंकड़े बहुत ही बेहतरीन है। शुरूआती 100 इनिंग्स में ही उन्होंने 4946 रन बनाए थे। उन्होंने 181 वनडे मैच की 178 इनिंग्स में 8113 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 49.47 का रहा है। उनके नाम 27 शतक और 39 अर्धशतक है। उनका सर्वाधिक स्कोर 159 का रहा है। साउथ अफ्रीका को अकेले दम पर उन्होंने कई मुकाबले जिताए है।
यह भी पढ़ें- बुमराह की जगह T20 में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज की 3 खास चीजें जिससे टीम इंडिया को होगा फायदा
3) टी-20
टी-20 में विराट कोहली के आंकड़े बहुत ही शानदार रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में उन्होंने अपनी 100वीं इनिंग खेली थी। टी-20 की शुरूआती 100 इनिंग में उन्होंने 3663 रन बनाए है। अभी तक 108 मैच वो खेल चुके हैं। टी-20 में उनका औसत 50.18 का रहा है। 1 शतक और 33 अर्धशतक वो लगा चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 122 का रहा है। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने ये बनाया था।
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय टीम को सतर्क रहने की दी धमकी
Published on:
30 Sept 2022 07:06 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
