8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में सबसे कम उम्र में 80 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले 3 भारतीय, शुभमन गिल को झटका

शुभमन गिल इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने पहले वनडे में शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। एक खास रिकॉर्ड उनके नाम अब जुड़ गया है। हालांकि वो विराट कोहली को इस मामले में पीछे नहीं कर पाए है।

2 min read
Google source verification
three youngest indian to score 80+ in zimbabwe zimvind shubman gill

गिल ने खेली अच्छी पारी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला वनडे जबरदस्त रहा क्योंकि भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने 82 और शिखर धवन ने 81 रन बनाए। शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने रन बनाए। कुछ खास रिकॉर्ड भी वो अपने नाम अब करते जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में सबसे कम उम्र में 80 से ज्यादा स्कोर किन तीन भारतीयों ने बनाए है।

1) विराट कोहली

कोहली का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मेंं वो धमाल मचा चुके हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज है। लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है। कोहली का जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। कोहली ने 21 साल 206 दिन में जिम्बाब्वे के खिलाफ 80 से ऊपर रन की पारी खेली। वो ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी है।



2) शुभमन गिल


गिल भी अब इस लिस्ट में आ चुके हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 82 नाबाद रनों की पारी खेली। गिल ने 22 साल 344 दिन में ये उपलब्धि हासिल की। 80 से ज्यादा स्कोर बनाने वाली युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर मौजूद है। गिल पिछले चार वनडे मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स के मैदान पर 100 टेस्ट विकेट किए पूरे



3) रोहित शर्मा


रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। उनका करियर भी बहुत ही शानदार रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 80 से ज्यादा का स्कोर 23 साल 28 दिन में बनाया था। पिछले 10 साल में टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे बहुत कम रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ज्यादा मुकाबले भी नहीं खेले गए है। वैसे रोहित शर्मा के जिम्बाब्वे के खिलाफ आंकड़े बहुत ही बेहतरीन रहे हैं।

यह भी पढ़ें-वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज