26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी, 18 साल के प्लेयर ने बनाया नया कीर्तिमान

हाल ही में फ्रांस के एक खिलाड़ी ने बड़ा इतिहास टी-20 क्रिकेट में रच दिया है। वो सबसे कम उम्र में इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। अपने शुरूआती करियर में ही इस खिलाड़ी ने ये उपलब्धि हासिल की है। आइए आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

2 min read
Google source verification
three youngest player to score t20 international century gustav mckeon

इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

टी-20 के आने से अब क्रिकेट में काफी बदलाव हो गया है। दुनियाभर में कई लीग्स खेली जा रही है। भारत में भी IPL लीग का काफी महत्व बढ़ गया है। इंटरनेशल क्रिकेट में भी अब ज्यादातर टी-20 ही खेली जा रही है। टी-20 हमेशा युवा खिलाड़ियों का गेम रहा है। 20 ओवर में ताबड़तोड़ रन बनाने के जरूरत होती है और एक ओवर में मैच भी पलट जाता है। फैंस को भी अब फटाफट क्रिकेट ही अच्छा लगता है। हाल ही में फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन ने एक खास रिकॉर्ड टी-20 में अपने नाम किया है। वो सबसे कम उम्र में इस फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। अपने शुरूआती करियर में ही उन्होंने ये बड़ा कारनामा कर दिखाया है। आइए हम आपको बताते हैं की टी-20 में सबसे कम उम्र में किन खिलाड़ियों ने शतक लगाए है।

1) गुस्ताव मैककॉन

फ्रांस के मैकनॉन अब इस लिस्ट में नंबर वन की पोजिशन में आ गए है। उन्होंने 18 साल, 280 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई। स्विट्जरलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने 61 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेलीष। टी-20 इंटरनेशनल में वो सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें मैककॉन ने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।


2) हजरतुल्लाह जजाई


जजाई इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आपको बता दें साल 2019 में जजाई ने आयरलैंड के खिलाफ 20 वर्ष, 337 दिन की उम्र में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कियाथा। जजाई ने इस दौरान 162 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली थी। ये मुकाबला देहरादून में हुआ था। इस पारी के बाद जजाई एकदम से लाइमलाइट में आ गए थे।

यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में पूरे किए हजार रन


3) शिवकुमार पेरियालवार


रोमानिया के पेरियालवार भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने तुर्की के खिलाफ साल 2019 में सेंचुरी लगाई थी। इस दौरान वो 12 साल, 161 दिन के थे। इलफोव काउंटी में ये मुकाबला खेला गया था। रोमानिया का ये बल्लेबाज टी-20 का खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। अपनी टीम के लिए अभी तक शिवकुमार कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। शिवकुमार ने तुर्की के खिलाफ भी जबरदस्त पारी खेली थी।