
IPL में आज RR और KXIP के बीच मुकाबला।
नई दिल्ली। IPL का 13 वां सीजन अपने चरम पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्लेऑफ की रेस में शामिल दो टीमें किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज अहम मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। अहम बात यह है कि दोनों का लक्ष्य जीत होगी, क्योंकि इनके पास अब आगे का सफर तय करने के लिए जीत के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रह गया है।
आज KXIP और RR के बीच अहम मुकाबला
गौरतलब है कि पंजाब ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे छह मैंचों में जीत और छह हार में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं राजस्थान ने 12 मैचों में से पांच में जीत और सात में हार देखी है और वह 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार हैं। पंजाब ने बीते पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार पांच जीत हासिल कर अपने आप को रेस में बनाए रखा है। अगर वो अपने बाकी के बचे दोनों मैच जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में जा सकती है। वहीं, राजस्थान के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा। उसे दोनों मैच जीतने के अलावा पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हार के भरोसे भी कुछ हद तक निर्भर रहना होगा।
Published on:
30 Oct 2020 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
