
India vs New zealand 1st ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला गया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के खब्बू बल्लेबाज टॉम लाथम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अनुभवहीन भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। लाथम ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ते हुए इस हाईस्कोरिंग मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से एक आसान जीत दिला दी। इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
इस मैच में टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने यह मुक़ाबला तीन विकेट खोकर 47.1 ओवर में जीत लिया। लाथम ने 104 गेंद पर 5 सिक्स और 19 चौके की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने भी बेहतरीन पारी खेली लेकिन वे अपने शतक से चूक गए। विलियम्सन ने 98 गेंद पर 94 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक सिक्स और सात चौके लगाए।
307 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक ठाक रही। 35 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा है। शार्दुल ठाकुर ने फिन एलेन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। एलेन ने 25 गेंद में 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 42 रन बनाए। इसके बाद 68 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। उमरान मलिक ने डेवोन कॉन्वे को 24 रन के स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। यह उमरान के वनडे करियर का पहला विकेट था।
इसके बाद अपने पहले वनडे मैच में ही उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी और तीसरा विकेट चटकाया। उन्होंने डेरिल मिशेल को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। मिशेल ने 16 गेंद में 11 रन बनाए। इसके बाद केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और विकेट नहीं खोये। विलियम्सन ने 54 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं लाथम ने 51 गेंद में फिफ्टी लगाई। इसके बाद लाथम ने अपनी पारी की गति बधाई और मात्र 76 गेंद पर अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ दिया। दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 221 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
Updated on:
25 Nov 2022 02:54 pm
Published on:
25 Nov 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
